पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक तस्करों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी तस्कर को मार गिराया और मौके से 24 किलो हेरोइन बरामद की.
बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 120 करोड़ रुपये आंकी गई है. जालंधर स्थित सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर पी एस जसवाल ने बताया कि अमृतसर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने शनिवार सुबह पाक तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी. इसके बाद जवानों ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि जवानों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. इस गोलीबारी में पाक का एक तस्कर मारा गया.
मौके की तलाशी के दौरान जवानों ने 24 पैकेट हेरोइन तथा तस्कर का शव बरामद किया. प्रत्येक पैकेट का वजन एक-एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इनपुट- IANS