scorecardresearch
 

पंजाब में चलेगी पानी वाली बस, देखें EXCLUSIVE VIDEO

बस विदेश से मंगवाई गई है. यह बस 6 करोड़ की लागत वाली है. इस बस में बैठने के लिए 800 रुपये की टिकट लेनी होगी. इसका विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल करेंगे.

Advertisement
X
बस
बस

Advertisement

पंजाब में देश की पहली पानी वाली बस चलने वाली है. सोमवार को उतारा झील में उतारा जाएगा. यह अमृतसर से सड़क से चलकर हरिके पत्तन झील की सैर करवाएगी.

बस विदेश से मंगवाई गई है. यह बस 6 करोड़ की लागत वाली है. इस बस में बैठने के लिए 800 रुपये की टिकट लेनी होगी. इसका विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल करेंगे. बस में 32 सैलानी, चालक व एक कमांडर के बैठने की व्यवस्था होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जीवन-रक्षक वस्तुओं का प्रबंध किया गया है. बस से 12.7 किलोमीटर लंबा सफर 45 मिनट में तय होगा.

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने करीब दो साल पहले पंजाब के बंठिंडा में राज्य में हुई डेवेलेपमेंट के बारे में बोलते हुए ऐलान किया था कि अब वो दिन दूर नहीं जब पंजाब में पानी में बसें चलेगी जैसा कि विदेशों में होता है. लेकिन सुखबीर बादल के इस ऐलान के साथ ही विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी खिल्ली उड़ाई गई और फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर उन्हें बहुत ट्रॉल किया गया.

Advertisement
Advertisement