पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस की ‘पूंजी’ करार दिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह ने संप्रग द्वितीय के चार साल पूरे होने पर मनमोहन सिंह की भूरि भूरि सराहना की और उन्हें ‘हीरा’ कहा.
जब उनसे संवाददाताओं ने पूछा कि क्या वह राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में पेश करने के पक्ष में हैं, तो उन्होंने कहा कि वह इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं और उन्होंने इतना भर कहा कि राहुल गांधी बस एक पायदान नीचे हैं.
जब उनका ध्यान संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ के इस बयान की ओर दिलाया गया कि प्रधानमंत्री ने लंबी पारी खेली है और राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया जाना चाहिए, बूटा ने इसे उनके निजी न कि देश के विचार कहकर खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी निश्चित तौर पर सीढ़ी के शीर्ष पायदान पर कदम रखेंगे लेकिन वह कब ऐसा करेंगे यह अखिल भारतीय कांग्रेस समिति और देश तय करेगा.’ बूटा सिंह ने मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया सोनिया गांधी के बीच मतभेद की खबरों का खंडन किया. उन्होंने अगले चुनाव में कांग्रेस के बलबूते सरकार बनने की इच्छा जतायी.