scorecardresearch
 

अमरिंदर की बीजेपी में एंट्री का बनने लगा रास्ता! शाह से मुलाकात में कृषि कानून के ब्लू प्रिंट पर हुई बात

गृह मंत्री अमित शाह के साथ करीब 45 मिनट चली मुलाकात के बाद दिल्ली में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि कैप्टन अमरिंदर के लिए भारतीय जनता पार्टी में जाने का फैसला आसान नहीं होगा.

Advertisement
X
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल-पीटीआई)
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमित शाह के साथ 45 मिनट चली कैप्टन की बैठक
  • कल ही निजी दौरा बताते हुए दिल्ली आए थे कैप्टन
  • शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी में जाने के आसार

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार शाम को बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने अचानक उनके आवास पहुंच गए. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद कयास लगने लगे हैं कि क्या कैप्टन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे? हालांकि भगवा पार्टी में शामिल होने की राह कैप्टन के लिए आसान नहीं है.

Advertisement

दिल्ली में अमित शाह के साथ करीब 45 मिनट चली मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि कैप्टन अमरिंदर के लिए भारतीय जनता पार्टी में जाने का फैसला आसान नहीं होगा.

कैप्टन के बीजेपी में आने की संभावना इस लिहाज से कम लग रही है क्योंकि पंजाब में मुख्यमंत्री रहने के दौरान और पिछले एक साल से वह केंद्र से लगातार कहते रहे कि तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाए. वह हमेशा कृषि कानूनों के खिलाफ रहे. अगर ऐसा करते हैं तो यह खुद कैप्टन के लिए नुकसानदेह होगा.

कैप्टन ने बैठक को लेकर दी जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई. 

उन्होंने ट्ववीट कर बताया कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की और उनसे फसल विविधीकरण में पंजाब का समर्थन करने के अलावा, कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी के साथ संकट को तत्काल हल करने का अनुरोध किया.

Advertisement

जल्द ही शाह से फिर मिलेंगे कैप्टन

सूत्रों के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह के बीच किसानों के कृषि कानूनों के मुद्दे पर कई बातें साफ हुई हैं जिसका ब्लू प्रिंट तैयार करने को लेकर सहमति बनी है. साथ ही कैप्टन अमरिंदर ने आने वाली धान की फसल को लेकर अमित शाह से किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने देने का आग्रह किया है. पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने जल्दी ही सीसी लिमिट पंजाब के लिए रिलीज करने की बात कही है जिससे किसानों को पेमेंट के लिए कोई दिक्कत न आए और फसल मंडियों से आसानी से उठ जाए.

सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बीच जल्दी ही दूसरी बैठक होगी और इसके साथ फाइनल बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में होगी.

इसे भी क्लिक करें --- 'घर खाली' करने दिल्ली आए कैप्टन अमरिंदर अमित शाह से मिले, क्या छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ?

क्या वापस होंगे कृषि कानून

कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में तभी आ सकते हैं जब केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ले. या फिर किसानों का आंदोलन खत्म हो जाए और सरकार के साथ बातचीत के जरिए मामलों को हल कर लिया जाए. हालांकि इन दोनों ही चीजों की संभावना बेहद कम नजर आ रही है.

Advertisement

बीजेपी में कैप्टन के आने के लिए पहले कृषि कानून को खत्म करना होगा. तभी कैप्टन के आने से बीजेपी को फायदा हो सकता है.

इन सब कयासों के बीच एक अलग रणनीति यह हो सकती है कि बीजेपी में शामिल होने के बजाए कैप्टन कांग्रेस से नाता तोड़कर एक अलग मोर्चा या दल बना लें और विधानसभा चुनाव में उतरे. जिस तरह से गुजरात में शंकर सिंह वाघेला ने किया था, हालांकि तब वाघेला को चुनाव में फायदा नहीं मिला था.

कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद देखना होगा कि पहला कदम कौन उठाता है. कांग्रेस उन्हें बर्खास्त करती है या वह खुद ही पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हैं. माना जा रहा है कि आज की इस बैठक में आगे की रणनीति तय हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement