कनाडा के सरी में जालंधर के रहने वाले पंजाब पुलिस के एएसआई के इकलौते बेटे ने सुसाइड कर लिया है. मृतक अमरिंदर सिंह के पिता ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. उनका आरोप है कि उनके बेटे ने लव जिहाद के जाल में फंसकर जान दी है. मृतक के पिता के आरोपों को उसके साथियों ने भी सही ठहराया है.
मृतक अमरिंदर सिंह ने अपने परिवार वालों को बताया था कि वह पाकिस्तान की किसी लड़की के संपर्क में आने के बाद धर्म परिवर्तन जैसी बातें करने लगा था. अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद से उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है. अमरिंदर कनाडा में पढ़ाई के लिए गया था. अमरिंदर सिंह की उम्र 21 साल थी.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की लड़की के संपर्क में आने के बाद वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया और एक बार असफल होने के बाद दोबारा उसने 6 महीने बाद 17 सितंबर को अपनी जान दे दी .
मृतक अमरिंदर सिंह के पिता मलकीत सिंह ने बताया कि 2017 में उनका बेटा स्टडी वीजा पर कनाडा गया था. वहां वह पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी करता था, लेकिन उसने कभी उन्हें पैसे नहीं भेजे. जब उससे पूछते तो वह बोलता था कि फीस और खर्चे बहुत ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि नवंबर, 2019 में उनके बेटे ने उनसे पैसे मांगने शुरू किए. मार्च, 2020 तक बेटे ने उनसे करीब 20 लाख रुपए मंगवाए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उसने कहा था कि वह एक लड़की के चक्कर में फंस गया है और उसने सारे पैसे उसे ही दिए हैं. अब उसके पास फीस देने के पैसे नहीं है. इस दौरान उसने मार्च 2020 मे सुसाइड का प्रयास भी किया था. तब परिवार वालों और उसके दोस्तों ने उन्हें काफी समझाकर शांत किया. तब बेटे ने कहा था कि वह अब दोबारा नहीं करेगा.
मलकीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे ने उन्हें कहा कि उसकी पढ़ाई पूरी हो गई है और उसने कुछ सर्टिफिकेट भी भेजे. उसके बाद 17 सितंबर को उसने सुसाइड कर लिया. अब खुलासा हुआ है कि बेटा लव जिहाद के चक्कर में फंसा था.
अमरिंदर सिंह के कनाडा के दोस्तों ने बताया कि पाकिस्तान के कराची में एक मुस्लिम लड़की रहती थी, जिसने अमरिंदर को अपने जाल में फांस रखा था. वह उसे इंस्टाग्राम पर मिली थी. वह उसके साथ वीडियो कॉल करता था साथ ही उसे पैसे और गिफ्ट भी भेजता था. मृतक के एक खास दोस्त सुखप्रीत से जब फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि किस तरह वह उस लड़की और उसके परिवार के चक्कर में फंस गया था. अब ये ही दोस्त उसको वापिस लाने के लिए फंड भी जुटा रहे हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मलकीत सिंह का आरोप है कि उनके बेटे की मौत की वजह उक्त लड़की और पाकिस्तान है. लव-जिहाद के चक्कर में उनके बेटे की जान गई है. अब उनके पास उसका शव लाने के लिए भी पैसे नहीं है. उन्होंने मोदी और कैप्टन सरकार से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो ताकि किसी और का बच्चा इस जाल में न फंस सके.