कनाडा के डिफेंस मिनिस्टर हरजीत सिंह सज्जन अमृतसर के हरमंदिर साहिब गोल्डन टेम्पल में पहुंचे हलांकि उनको प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई थी. लेकिन, सरकार का कोई भी प्रतिनिधि ना तो उनसे मिलने पहुंचा और ना ही किसी सरकारी प्रतिनिधि ने उनका स्वागत किया गोल्डन टेम्पल पहुंचने पर एसजीपीसी के चीफ कृपाल सिंह बडूंगर ने हरजीत सिंह का गोल्डन टेंपल प्रांगण में स्वागत किया.
उन्हें गोल्डन टेंपल का मॉडल उपहार स्वरूप दिया गया. इस पूरे दौरे के दौरान हरजीत सिंह ने मीडिया से दूरी बनाए रखी गोल्डन टेंपल पहुंचने पर कुछ खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए हरजीत सिंह ने इन समर्थकों से भी दूरी बनाए रखी.
आपको बता दें कि हरमंदिर साहिब सिखों की आस्था का केंद्र है और देश-विदेश से यहां पर लाखों की संख्या में लोग आते रहते हैं. वहीं पंजाब सरकार ने हरमंदिर साहिब के आसपास की दुकानों से लेकर पूरे इलाके को हेरिटेज गैलरी में तब्दील करके बेहद ही खूबसूरत रूप दिया है.