scorecardresearch
 

'घर खाली' करने दिल्ली आए अमरिंदर ने शाह से की 45 मिनट मुलाकात, अब G-23 के नेताओं से मिलेंगे!

पंजाब में जारी सियासी संग्राम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. हालांकि कल ही कैप्टन ने कहा था कि वह यहां किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे.

Advertisement
X
अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह (File)
अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमित शाह के साथ 45 मिनट चली कैप्टन की बैठक
  • कल कैप्टन बोले थे- यहां मैं किसी भी नेता से नहीं मिलूंगा
  • एक दिन पहले सिद्धू ने PPCC से दिया था इस्तीफा

पंजाब में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बुधवार शाम को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट बैठक चली. हालांकि कल ही कैप्टन ने कहा था कि वह किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह कल ही दिल्ली पहुंचे थे. हालांकि कल उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. फिलहाल आज वह अमित शाह से मिलने उनके आवास गए. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का एजेंडा साफ नहीं है. 

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (79) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं. शाह से मुलााकात के बाद कैप्टन अब जी-23 के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

जल्द ही होगी एक और मुलाकात

सूत्रों के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह के बीच किसानों के कृषि कानूनों के मुद्दे पर कई बातें साफ हुई हैं जिसका ब्लू प्रिंट तैयार करने को लेकर सहमति बनी है. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आने वाली धान की फसल को लेकर अमित शाह से किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने देने का आग्रह किया है. पूर्व सीएम ने जल्दी ही सीसी लिमिट पंजाब के लिए रिलीज करने की बात कही है जिससे किसानों को पेमेंट के लिए कोई दिक्कत न आए और फसल मंडियों से आसानी से उठ जाए.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बीच जल्दी ही दूसरी बैठक होगी और इसके साथ फाइनल बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में होगी.

मठाधीशों के अहंकार को ठेस पहुंचीः सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कपिल सिब्बल की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, 'सत्ता में बैठे मठाधीशों के अहंकार को ठेस पहुंची है क्योंकि एक दलित को मुख्यमंत्री बना दिया तो वो पूछते हैं कि कांग्रेस में फैसले कौन ले रहा है? दलित को सर्वोच्च पद दिया जाना उन्हें रास नहीं आ रहा. दलित विरोधी राजनीति का केंद्र और कहीं नहीं, अमित शाह जी का निवास बना हुआ है.'

कैप्टन ने कल किया था इनकार 

कल चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचने पर यहां पर किससे मिलने का कार्यक्रम है, के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था, 'यहां मैं घर जाऊंगा. सामान इकट्ठा करूंगा और पंजाब जाऊंगा.' पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था, 'यहां मैं किसी भी राजनीतिक नेता से नहीं मिलूंगा. किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि नहीं है. मैं कपूरथला हाउस जो सीएम का घर है उसे खाली करने आया हूं.'

इसे भी क्लिक करें --- दिल्ली पहुंचे अमरिंदर बोले- मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं

Advertisement

कैप्टन से पहले अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर की ओर से भी ट्वीट कर यह जानकारी दी गई थी कि वो एक निजी दौरे पर हैं, इस दौरान वे अपने कुछ दोस्तों से मिलेंगे और कपूरथला हाउस को खाली करेंगे. इस यात्रा पर किसी तरह का कयास नहीं लगाया जाना चाहिए. 

दिल्ली आने से पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक इस्तीफा दे दिया था. सिद्धू के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा था, 'मैंने कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं हैं.'

 

 

Advertisement
Advertisement