scorecardresearch
 

'भांगड़ा करने के बजाए गृह मंत्री को एक्टिव करें', कैप्टन अमरिंदर का सीएम चन्नी पर निशाना

कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधते हुए ट्विटर के जरिए सीएम चन्नी से कहा कि आप अपने पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से भी कहें (अगर वे आपकी बात सुनते हैं) कि अपने बड़े भाई पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहें कि पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करें.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह. -फाइल फोटो.
कैप्टन अमरिंदर सिंह. -फाइल फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैप्टन ने चन्नी से कहा- गृह मंत्री रंधावा को सक्रिय होने की सलाह दें
  • चन्नी के जरिए सिद्धू से कहा- इमरान से कहें कि पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करे

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt.Amarinder Singh) ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री (Charanjeet Singh Channi) को पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाए अपने गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को सक्रिय होने की सलाह देनी चाहिए. 

Advertisement

कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधते हुए ट्विटर के जरिए कहा कि आप (चरणजीत सिंह चन्नी) अपने पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (avjot Singh Sidhu) से भी कहें (अगर वे आपकी बात सुनते हैं) कि वो अपने बड़े भाई और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहें कि पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करें.

कैप्टन के इस ट्वीट के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पंजाब मॉडल आपके जैसे खोखले वादों और अनुमानों पर नहीं, बल्कि रिसर्च कर बनाया गया है. रेत खनन में 20 हजार करोड़ नहीं, 2 हजार करोड़ की क्षमता है, जबकि शराब में 30 हजार करोड़ की संभावना है. 

उन्होंने कहा कि केवल चुनावों में आने वाला राजनीतिक पर्यटक पंजाब की जमीनी हकीकत को कभी नहीं जान पाएगा. पांच साल में जब आप पांच साल में ड्रग माफिया के सामने झुके रहे तब मैंने रेत खनन नीति बनाई. खनन माफिया के खिलाफ इसे लागू करने के लिए संघर्ष किया और लोगों के मुद्दे को उठाया.

Advertisement

फिरोजपुर सेक्टर में ड्रोन मिलने का मामला भी उठाया

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार रात फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन मिलने के मुद्दे को लेकर भी पंजाब सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने इस मामले को लेकर ट्वीट में लिखा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत करनी चाहिए कि वे (नवजोत सिंह सिद्दू) अपने बड़े भाई इमरान खान से कहें कि पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करें.

भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे कैप्टन

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस साल सितंबर में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई थी. बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी इनमें से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 35 सीटें कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के लिए छोड़ी जाएंगी.  

खबर है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल से कई मौजूदा व पूर्व विधायक जल्द ही पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पंजाब लोक कांग्रेस का मिशन पंजाब में अगली सरकार बनाना है, न कि सिर्फ कांग्रेस को हराना.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement