पंजाब लोक कांग्रेस का मिशन पंजाब में अगली सरकार बनाना है, न कि सिर्फ कांग्रेस को हराना. यह बात पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने यहां एक पूर्व सांसद और कुछ पूर्व विधायकों को यहां पार्टी में शामिल करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में कही.
उन्होंने कहा कि वह राज्यभर में लोगों से मिल रहे उत्साह से बहुत खुश हैं. जल्द ही तीनों राजनीतिक दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल से कई मौजूदा व पूर्व विधायक पंजाब लोग कांग्रेस में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही ऐसा एक समारोह रखेंगे, लेकिन वह बड़े स्तर का होगा, जिसमें कई नेता हमारे साथ शामिल होंगे.
पंजाब लोक कांग्रेस के मिशन पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि वह यहां सिर्फ एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए हैं. इस दौरान राज्य में आ रहीं कुछ समस्याओं का जिक्र करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ पंजाब को बचाना नहीं, बल्कि इसके पुराने सम्मान को भी दोबारा कायम करना है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब करीब पांच लाख करोड़ रुपये के भारी कर्ज तले दबा है, जो राज्य की कुल जीडीपी का करीब 70 प्रतिशत बनता है. इस रकम को चुकाते हुए कई पीढ़ियां लग जाएंगी. इसके लिए तुरंत सही कदम उठाने की जरूरत है.
'कांग्रेस सत्ता में वापस नहीं आने वाली'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किस तरीके से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लोकलुभावन ऐलान कर रहे हैं. संभावित तौर पर वह जानते हैं कि कांग्रेस सत्ता में वापस नहीं आने वाली और अगली सरकार को इसका बोझ उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब ज्यादा समय तक कृषि पर निर्भर नहीं रह सकता. उसे आधुनिक इंडस्ट्री के लिए निवेश की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सितंबर 2021 तक एक लाख करोड़ रुपये पंजाब में निवेश हो चुके थे.
इसी तरह पड़ोसी देशों से खतरे का जिक्र करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि भारत किसी देश से दुश्मनी नहीं रखना चाहता है. वह व्यक्तिगत तौर पर किसी भी पाकिस्तानी व्यक्ति के विरुद्ध नहीं है, लेकिन उनको पाकिस्तान की सरकार और वहां की आतंकवाद की फैक्ट्रियों से समस्या है, जो यहां आतंकवाद का प्रसार करते हैं. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों के दौरान पंजाब के 83 जवान शहीद हो चुके हैं. इन हालातों में कोई भी असली भारतवासी इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर बाजवा को अपना दोस्त नहीं कह सकता.
कैप्टन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा सरेआम इमरान खान को अपना दोस्त बताए जाने पर कहा कि यदि आप इन लोगों के दोस्त हैं तो आप भारत के शुभचिंतक नहीं हैं. आम आदमी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि वह गिरावट के दौर का सामना कर रही है. इसके आधे विधायक पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं और बाकी छोड़ने को तैयार हैं.
पंजाब लोक कांग्रेस भाजपा के साथ सीटें बांटेगी: कैप्टन
शिरोमणि अकाली दल के बारे में कैप्टन ने कहा कि इनके कार्यकाल के दौरान साल 2015 में हुई बेअदबी की घटनाओं और उन पर कोई कार्रवाई न होने के चलते लोगों द्वारा दी गई सजा के बाद से ये अपने कदम नहीं टिका पा रहे हैं. किसान इनके द्वारा कृषि कानूनों को दिए समर्थन के लिए माफ नहीं करने वाले, जो बाद में अपने स्टैंड से पीछे हट गए थे, जबकि अपनी पार्टी की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि पंजाब लोक कांग्रेस भाजपा के साथ सीटें बांटेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ भी चर्चा कर रही है.
उम्मीद है कि जल्द सीटों पर होगी सहमति
कैप्टन ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि जल्द सीटों पर सहमति बन जाएगी. नई सरकार किसी भी कीमत पर राज्य के हितों की रक्षा करेगी. इससे पहले अलग-अलग वक्ताओं ने पंजाब के हितों की रक्षा के लिए उनके द्वारा दिए गए बेमिसाल योगदान की प्रशंसा की. इस क्रम में, चाहे 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद पार्टी और संसद से दिया इस्तीफा हो या फिर 2004 में पानी के बंटवारे संबंधी समझौते रद्द करना, कैप्टन अमरिंदर ने हमेशा पंजाब के हितों को व्यक्तिगत हितों से ऊपर रखा है.