पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर से दावा किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. हालांकि, वह कांग्रेस से जरूर इस्तीफा दे देंगे. कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर एक बार फिर से हमला बोलते हुए कहा कि वह आदमी पंजाब के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह दो दिन पहले दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी. दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद अनुमान जताया जा रहा था कि कैप्टन बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इसे खारिज कर दिया था.
दिल्ली से चंडीगढ़ लौटे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा, ''मेरी और एनएसए अजीत डोभाल से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई, जिसे यहां साझा नहीं किया जा सकता है.'' कांग्रेस में अपने भविष्य के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि वह कांग्रेस में नहीं रहेंगे. हालांकि, बीजेपी में भी नहीं जाएंगे.
पंजाब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया, ''अगर पार्टी बहुमत नहीं पाती है तो विधानसभा के स्पीकर को फैसला लेना होगा.'' मालूम हो कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के समय भी पंजाब कांग्रेस के कई विधायक उनके समर्थन में माने जा रहे थे. वहीं, पंजाब कांग्रेस के ज्यादातर सांसद भी कैप्टन अमरिंदर के ही समर्थक माने जाते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिर से कहा कि वह पंजाब के लिए ठीक नहीं हैं. अमरिंदर सिंह लंबे समय से सिद्धू पर निशाना साधते आ रहे हैं. दोनों कई मुद्दों पर आमने-सामने आ चुके हैं. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने सिद्धू पर इमरान खान और बाजवा से मित्रता होने तक के गंभीर आरोप तक लगाए थे.