scorecardresearch
 

पाक मंत्री को अमरिंदर ने लताड़ा, बोले- भारत के मामलों में दखल मत दो

अमरिंदर सिंह ने कहा, पाकिस्तानी आर्मी की तरह हमारी सेना नहीं है. आपकी भड़काऊ बातें कारगर साबित नहीं होंगी. न हमारे सैनिक आपकी बांटने वाली बातों के झांसे में आएंगे.

Advertisement
X
कश्मीरी छात्रों के साथ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (IANS)
कश्मीरी छात्रों के साथ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (IANS)

Advertisement

पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जमकर लताड़ लगाई है. पाकिस्तान की ओर से लगातार जारी भड़काऊ बयान पर अमरिंदर सिंह ने फवाद चौधरी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें हिंदुस्तान के मामलों में दखल देने से बाज आना चाहिए.

सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर अमरिंदर सिंह ने फवाद चौधरी को जवाब देते हुए लिखा, 'भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करें. मैं आपको बता दूं कि भारतीय सेना काफी अनुशासित और संवेदनशील है. पाकिस्तानी आर्मी की तरह हमारी सेना नहीं है. आपकी भड़काऊ बातें कारगर साबित नहीं होंगी. न हमारे सैनिक आपकी बांटने वाली बातों के झांसे में आएंगे.'

इससे पहले पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगला था. उन्होंने कहा था कि वे सेना में उन सभी पंजाबी सैनिकों से अपील करते हैं कि वे अन्याय और जुल्म का हिस्सा न बनें और कश्मीर में ड्यूटी करने से इनकार करें.  

Advertisement

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में ईद के मौके पर 125 कश्मीरी छात्रों के लिए दोपहर के भोज (लंच) का आयोजन किया. ये छात्र राज्य के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं. वे घाटी में अपने परिवारों के पास नहीं जा सके, ऐसे में मुख्यमंत्री के भोज पर आमंत्रण उनके लिए अचरज भरा रहा.

मुख्यमंत्री ने भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि कश्मीर में हालात जल्द सुधरेंगे. अमरिंदर सिंह ने युवाओं को त्योहार की बधाई दी. उन्होंने पंजाब में छात्रों की सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा, "हम आपके परिवार की जगह नहीं ले सकते लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि आप हमें अपने परिवार की तरह समझेंगे." मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी हार्दिक इच्छा थी कि ईद का त्योहार वे उनके साथ मनाएं. सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके परिवार सुरक्षित होंगे और वे जल्द उनसे मिलने में सक्षम होंगे.

Advertisement
Advertisement