डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की आगामी फिल्म 'मैसेंजर ऑफ गॉड' पहले ही विवादों में है. इस बीच फिल्म के पोस्टरों को कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत थातीभाल गांव के रंजीत सिंह के खिलाफ सोमवार रात पोस्टरों को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. ये पोस्टर यहां एक दुकान की दीवारों पर लगाए गए थे, जिनका मालिक सरबजीत सिंह है. सरबजीत डेरे का अनुयाई है. सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी ने पोस्टरों को पहले फाड़ दिया और उसके बाद उनमें आग लगा दी.
अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है. डेरा प्रमुख ने अगले माह रिलीज होने वाली इस फिल्म 'मैसेंजर आफ गॉड' में मुख्य भूमिका अदा की है.
-इनपुट भाषा से