पंजाब में दो क्रिकेट कोचों के खिलाफ आईपीएल और रणजी मैचों में मौका दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी लखविंदर सिंह ने बताया कि मामले में दोनों कोच फरार हैं.
जानकारी के मुताबिक, रोशन विहार कॉलोनी निवासी सत्या देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे साहिल को अमृतसर के गांधी मैदान के क्रिकेट कोच आदित्य भंडारी ने यह कहकर फुसलाया कि वह उसे आईपीएल और रणजी मैचों में मौके दिला देगा. महिला का आरोप है कि भंडारी ने साहिल को यमुना नगर निवासी मनोज कुमार उर्फ मोंटी से मिलाया और उन्होंने कथित तौर पर सत्या देवी से 11 लाख रुपये ले लिए.
साहिल की मां अमृतसर स्थित साईदोके गांव स्थित एक माध्यमिक सरकारी स्कूल में शिक्षक है. शिकायतकर्ता ने कहा कि दोनों साहिल को हैदराबाद लेकर गए, जहां उसे 45 दिन तक क्रिकेट कोचिंग दी गई. लेकिन न तो उसे आईपीएल और न ही रणजी में खेलने का मौका मिला. एसएचओ ने कहा कि इस बीच दोनों ने सत्या देवी को 2.34 लाख रुपये लौटा दिए. शिकायत की जांच के बाद आदित्य भंडारी और मनोज कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है.