scorecardresearch
 

दो क्रिकेट कोच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पंजाब में दो क्रिकेट कोचों के खिलाफ आईपीएल और रणजी मैचों में मौका दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी लखविंदर सिंह ने बताया कि मामले में दोनों कोच फरार हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पंजाब में दो क्रिकेट कोचों के खिलाफ आईपीएल और रणजी मैचों में मौका दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी लखविंदर सिंह ने बताया कि मामले में दोनों कोच फरार हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रोशन विहार कॉलोनी निवासी सत्या देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे साहिल को अमृतसर के गांधी मैदान के क्रिकेट कोच आदित्य भंडारी ने यह कहकर फुसलाया कि वह उसे आईपीएल और रणजी मैचों में मौके दिला देगा. महिला का आरोप है कि भंडारी ने साहिल को यमुना नगर निवासी मनोज कुमार उर्फ मोंटी से मिलाया और उन्होंने कथित तौर पर सत्या देवी से 11 लाख रुपये ले लिए.

साहिल की मां अमृतसर स्थित साईदोके गांव स्थित एक माध्यमिक सरकारी स्कूल में शिक्षक है. शिकायतकर्ता ने कहा कि दोनों साहिल को हैदराबाद लेकर गए, जहां उसे 45 दिन तक क्रिकेट कोचिंग दी गई. लेकिन न तो उसे आईपीएल और न ही रणजी में खेलने का मौका मिला. एसएचओ ने कहा कि इस बीच दोनों ने सत्या देवी को 2.34 लाख रुपये लौटा दिए. शिकायत की जांच के बाद आदित्य भंडारी और मनोज कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement