पीओके (Pok) में भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. सीमा पार से भारत पर हमले की साजिश रची जा रही है. पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया गया. सीमा पार से बीएसएफ चकरी पोस्ट पर फायरिंग हुई.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि चकरी पोस्ट के पास 6-8 संदिग्धों को देखा गया है. बीएसएफ के जवानों ने संदिग्धों पर फायरिंग भी की. इससे पहले रविवार को पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से धमकी भरे गुब्बारे मिले थे.
Firing on BSF Chakri post in Gurdaspur(Punjab) during early hours of today.More details awaited
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016
BSF opened fire after suspected infiltration at Chakri post of Gurdaspur(Punjab) sector: Anil Paliwal,IG BSF
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016
जम्मू-कश्मीर में पुंंछ के शाहपुर केरनी सेक्टर में भी सोमवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. शाहपुर केरनी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई. इस हमले में एक महिला समेत दो लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना कैंप पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में दो आतंकी ढेर हो गए. आतंकियों से मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि बीएसएफ का एक जवान जख्मी है.
आतंकी हमले पर गृहमंत्री की नजर
गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस आतंकी हमले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने देर रात एनएसए और बीएसएफ के डीजी से सुरक्षा मामले पर बात भी की.