गुरदासपुर आतंकवादी हमले की जांच एनआई को सौंपने को लेकर केंद्र ने पंजाब सरकार से राय मांगी थी. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मामले की 'समानांतर' जांच कर रही हैं.
बादल ने कहा, ‘एनआईए को अपनी जांच करने दीजिए, राज्य सरकार मामले में अपनी जांच कर रही है. उन्होंने कहा,‘हमें किसी भी केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच करने पर कोई आपत्ति नहीं है. हम आतंकी हमले से जुड़ी सभी सूचना रोजाना आधार पर केंद्रीय एजेंसी को साझा करेंगे.’ उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार राज्य में शांति कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
बादल ने कहा कि हालांकि ‘हमारी कुछ सीमाएं हैं. यह केंद्र को देखना चाहिए कि राज्यों को आतंकी हमलों से बचाने के लिए उन्हें क्या कदम उठाने की जरूरत है.
एनआईए से जांच करवाने के मसले पर बादल ने कहा, ‘हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारी सरकार गुरदासपुर आतंकी हमले में समानांतर जांच जारी रखेगी.'
इनपुट भाषा