scorecardresearch
 

चंडीगढ़ गोलीबारी मामला: NIA ने आतंकवादी गोल्डी बराड़ और 9 अन्य के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल

NIA को 8 मार्च 2024 को ये मामला चंडीगढ़ पुलिस से ट्रांसफर किया गया था. जांच में पता चला कि आरोपियों ने पंजाब, चंडीगढ़ और भारत के अन्य राज्यों में अमीर व्यापारियों को निशाना बनाने की साजिश रची थी.

Advertisement
X
गोल्डी बराड़- फाइल फोटो
गोल्डी बराड़- फाइल फोटो

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को आतंकवादी गोल्डी बराड़ के सहयोगियों द्वारा चंडीगढ़ में एक व्यवसायी के घर पर जबरन वसूली के लिए गोलीबारी करने से संबंधित मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. आरोपपत्र में शामिल दो आरोपी फरार हैं. इनमें गोल्डी भी शामिल है. बराड़ को RC-03/2024/NIA/DLI मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है और उस पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एक आतंकी गिरोह बनाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

19 जनवरी को चंडीगढ़ में हुआ था हमला
इस मामले में फरार उसके करीबी सहयोगी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी ढिल्लों पर सह-साजिशकर्ता के रूप में आरोप लगाया गया है. इस साल 19 जनवरी को चंडीगढ़ में व्यवसायी के घर पर हमला हुआ था. आतंकवादी गोल्डी बराड़ के सहयोगियों ने पीड़ित के घर पर गोलीबारी की थी.

पहले भी व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी
सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ ने पहले भी व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी. NIA की जांच के अनुसार, गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों ने गिरफ्तार आरोपियों को अपने आतंकी गिरोह में भर्ती किया था, जिसमें पाया गया कि बराड़ अपने भारत स्थित सहयोगियों के जरिए एक बड़ा आतंकी, जबरन वसूली और नार्को नेटवर्क चला रहा था.

जांच में आगे खुलासा हुआ है कि सहयोगी हथियारों और गोला-बारूद की खरीद/तस्करी, नशीले पदार्थों की बिक्री, नशीले पदार्थों की आय का चैनलाइजेशन में शामिल थे.

Advertisement

NIA को 8 मार्च 2024 को ये मामला चंडीगढ़ पुलिस से ट्रांसफर किया गया था. जांच में पता चला कि आरोपियों ने पंजाब, चंडीगढ़ और भारत के अन्य राज्यों में अमीर व्यापारियों को निशाना बनाने की साजिश रची थी. बराड़ की कार्यप्रणाली के अनुसार, व्यापारियों द्वारा भुगतान करने से इनकार करने पर उनके घरों पर शारीरिक हमले/गोलीबारी आदि की जाती थी.

इन आरोपियों की पहचान
गोल्डी बराड़ और गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी ढिल्लों उर्फ ​​गोल्डी राजपुरा के अलावा, अन्य आरोपितों की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ ​​लाडी, काशी सिंह उर्फ ​​हैरी, शुभम कुमार गिरी उर्फ ​​पंडित, अमृतपाल सिंह उर्फ ​​गुज्जर, कमलप्रीत सिंह, प्रेम सिंह, सरबजीत सिंह उर्फ ​​सरबू और गगनदीप सिंह उर्फ ​​गोल्डी के रूप में की गई है. चंडीगढ़ स्थित विशेष NIA कोर्ट के समक्ष आज दाखिल आरोपपत्र में एनआईए ने सभी 10 आरोपितों पर आईपीसी, यूए(पी) एक्ट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement