चंडीगढ़ में एक कॉलेज के हॉस्टल में वॉर्डन की बेरहमी की तस्वीरें सामने आई हैं. पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. मामला रूम कूलर के अदला-बदली का था जिस पर हॉस्टल वॉर्डन ने कॉलेज के छात्र की जमकर धुनाई कर दी.
चश्मदीदों के मुताबिक, छात्र के कमरे का कूलर खराब था और पीड़ित छात्र ने अपने बगलवाले कमरे में लगे कूलर से अपना कूलर बदल लिया था. इसकी शिकायत जब वॉर्डन तक पहुंची तो उसका कहर छात्र पर टूट पड़ा.
मामला तब खुला जब किसी छात्र ने पिटाई का वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया. कॉलेज के प्रीसिंपल ने मामले पर खेद जताते हुए आरोपी वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया है.