scorecardresearch
 

चंडीगढ़: 5 पुलिसवालों पर 10वीं की छात्रा से गैंगरेप का आरोप, 2 गिरफ्तार

'वी केयर फॉर यू' यानी 'हमें आपकी फिक्र है', यह टैगलाइन है चंडीगढ़ पुलिस की. लेकिन सिटी ब्यूटीफुल की इस मुस्तैद बताई जाने वाली पुलिस पर एक बेहद बदसूरत दाग लग गया है. चंडीगढ़ पुलिस के 5 पुलिसवालों पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप है.

Advertisement
X
चंडीगढ़ में पुलिस वालों पर नाबालिग से रेप का आरोप
चंडीगढ़ में पुलिस वालों पर नाबालिग से रेप का आरोप

'वी केयर फॉर यू' यानी 'हमें आपकी फिक्र है', यह टैगलाइन है चंडीगढ़ पुलिस की. लेकिन सिटी ब्यूटीफुल की इस मुस्तैद बताई जाने वाली पुलिस पर एक बेहद बदसूरत दाग लग गया है. चंडीगढ़ पुलिस के 5 पुलिसवालों पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप है.

Advertisement

चंडीगढ़ के खुड्डा लाहौरा की 10वीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया है कि पीसीआर में तैनात पांच पुलिस वाले करीब दो महीने तक उससे रेप करते रहे. गुरुवार शाम सेक्टर-17 पुलिस ने केस दर्ज करके दो आरोपी पुलिस वालों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी को पकड़ने के लिए टीमें भेज दीं.

सुसाइड करने जा रही थी लड़की
घटना तब सामने आई जब लड़की परेशान होकर सुसाइड करने जा रही थी और उसके भाई ने उसे बचा लिया. लड़की ने सारी बात बता दी. लड़की के भाई ने अपने एरिया काउंसलर सौरभ जोशी की मदद से पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी. बीजेपी काउंसलर सौरभ जोशी ने बताया कि इस लड़की के घर कुछ महीने पहले कोई झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने पीसीआर को फोन कर बुलाया था. वह झगड़ा तो निपट गया पर पीसीआर के एक कांस्टेबल ने उससे दोस्ती कर ली और मिलना-जुलना शुरू कर दिया. फिर उसने अपने चार साथियों को भी साथ मिला लिया और वे पांचों लगातार करीब दो महीने तक लड़की से रेप करते रहे. लड़की ने तंग आकर सुसाइड की कोशिश की, लेकिन भाई ने उसे बचा लिया.

Advertisement

अस्पताल में पिटे आरोपी
गिरफ्तार किए गए पुलिस वालों को रात में जब पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल ले गई तो गुस्साई भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ.

खाकी पर लगे इस बदनुमा दाग ने पुलिस महकमे का सिर शर्म से झुका दिया है. रात मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कारवाई भी शुरू कर दी. एसएसपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि दो पुलिसवालों को गिरफ्तार कर बाकी की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement