scorecardresearch
 

'जो मुझे वोट न दे, उसे जूते मारने चाहिए', चंडीगढ़ से BJP सांसद किरण खेर के बिगड़े बोल

किरण खेर बुधवार को राम दरबार कॉलोनी में एक कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन करने गई थीं. उन्होंने यहां हल्लोमाजरा में एक सड़क बनाने को लेकर वोट को लेकर टिप्पणी की थी. इस दौरान उनके साथ शहर के मेयर अनूप गुप्ता और कमिश्नर भी मौजूद थे. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
चंडीगढ़ सांसद और अभिनेत्री किरण खेर
चंडीगढ़ सांसद और अभिनेत्री किरण खेर

अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाली चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री किरण खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि दीप कॉम्प्लेक्स चंडीगढ़ में एक भी व्यक्ति अगर उन्हें वोट न दे तो लानत है. ऐसा करने पर उन्हें छित्तर फेरने (जूते मारने) चाहिए.

Advertisement

दरअसल, बुधवार को खेर राम दरबार कॉलोनी में एक कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन करने गई थीं. उन्होंने यहां हल्लोमाजरा में एक सड़क बनाने को लेकर वोट को लेकर टिप्पणी की थी. इस दौरान उनके साथ शहर के मेयर अनूप गुप्ता और कमिश्नर भी मौजूद थे.

इस दौरान किरन खेर ने मंच से बोलते हुए कहा, "हल्लोमाजरा के दीप कॉम्प्लेक्स की पूरी सड़क बनवाई, वहां पानी भर जाता था. अब दीप कॉम्लेक्स का एक भी बंदा (आदमी) मुझे वोट न डाले तो बड़ी लानत की बात है, जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए उनको, इतने पैसे देकर मैंने उनका काम किया है."

इसके बाद मंच पर सभी उपस्थिति लोग खेर की टिप्पणी पर हंस पड़े. इसके आगे खेर ने कहा कि काम तो मैं करवा दूंगी, काम के बदले मुझे क्या दोगे?

इंडस्ट्री की बिंदास मॉम रही हैं किरण खेर 

Advertisement

किरण खेर एक लाजवाब एक्ट्रेस और थियेटर पर्सनालिटी रही हैं. उन्होंने वीरजारा, खूबसूरत, ओम शांति ओम, देवदास, फना, मैं हूं ना, कभी अलविदा ना कहना, सरदारी बेगम, कुर्बान, दर्मियां समेत कई फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग स्टाइल की वजह से उन्हें काफी प्रशंसा मिली और उन्हें इंडस्ट्री की बिंदास मॉम के रूप में भी जाना जाता है.

आम आदमी पार्टी ने किया पलटवार

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम गर्ग ने किरण खेर के बयान पर पलटवार किया है. गर्ग ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पहले भी किरण खेर ने विपक्ष की महिला पार्षदों के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया था. उनकी बातों से ये लगता है कि जैसे सरकारी खजाने से पैसे देकर लोगों को निजी पैसे से खैरात बांट रही हों, आने वाले समय में चंडीगढ़ की जनता इसका जवाब देगी. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और किरण खेर से मांफी मांगने की मांग करती है.

Advertisement
Advertisement