scorecardresearch
 

'चंडीगढ़ निगम चुनाव तो झांकी, पंजाब में पिक्चर बाकी', जीत के बाद बोले राघव चड्ढा, CM केजरीवाल ने जताई खुशी

चंडीगढ़ निगम चुनाव के नतीजे (Chandigarh Municipal Corporation Election Result) आने पर आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ एक झांकी है.

Advertisement
X
चंडीगढ़ में जीत का जश्न दिल्ली तक मन रहा
चंडीगढ़ में जीत का जश्न दिल्ली तक मन रहा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंडीगढ़ निगम चुनाव के नतीजे घोषित
  • केजरीवाल खुश, राघव चड्ढा बोले- ये बस झांकी

Chandigarh Municipal Corporation Election Result: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी का उत्साह बढ़ गया है. पहली बार चंडीगढ़ का नगर निगम चुनाव लड़ी AAP सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली है. इस जीत को AAP पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए एक संकेत मानकर चल रही है. आप विधायक राघव चड्डा ने नतीजों के बाद कहा है कि नगर निगम का चुनाव ट्रेलर है और पंजाब में अभी पिक्चर बाकी है.

Advertisement

35 सीटों वाले निगम में इस बार आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आप को 14 सीटें मिली हैं. वहीं भाजपा दूसरे स्थान पर रही है जिसको 12 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही और 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. शिरोमणि अकाली दल की झोली में बस 1 सीट आई है.

सीएम केजरीवाल बोले - पंजाब बदलाव के लिए तैयार

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पार्टी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है.चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है. AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.'

Advertisement

मनीष सिसोदिया बोले - जनता ने AAP का ग्रैंड वेलकम किया

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में AAP की बढ़त पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुशी जाहिर की है. वह बोले कि आम पहली बार इस चुनाव में उतरी थी. मौजूदा रुझानों के हिसाब से पता चलता है कि चंडीगढ़ की जनता ने हमारा भव्य स्वागत किया है. मैं सभी वोटर्स, पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करता हूं.

आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा की भी इस जीत पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं AAP और अरविंद केजरीवाल की ओर से चंडीगढ़ के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी छोटी व ईमानदार पार्टी को इतना प्यार और विश्वास दिया, जिसने यहां पहली बार चुनाव लड़ा. चंडीगढ़ सिर्फ ट्रेलर है, पंजाब फिल्म बाकी है.

 

Advertisement
Advertisement