scorecardresearch
 
Advertisement

Chandigarh Municipal Corporation Election Result: पहली बार में ही AAP बनी सबसे बड़ी पार्टी, BJP-कांग्रेस को झटका

मनजीत सहगल | चंडीगढ़ | 27 दिसंबर 2021, 10:33 PM IST

Chandigarh Municipal Corporation Election Result LIVE Updates: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इसमें आम आदमी पार्टी ने परचम लहरा दिया है. वह सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही.

चंडीगढ़ नगर निगमचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं चंडीगढ़ नगर निगमचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं

हाइलाइट्स

  • चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे आए
  • चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 वार्ड हैं
  • AAP बनी सबसे बड़ी पार्टी, 14 सीटें जीती
  • बीजेपी दूसरे नंबर पर, कांग्रेस तीसरे पर रही

चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस चुनावों में दिलचस्प नतीजे आए हैं. कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल किया है. कांग्रेस को 29.98% वोट मिले हैं, जबकि सबसे ज्यादा सीट हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत 27.07% है. भाजपा का मत प्रतिशत दूसरे नंबर पर 29.03% तो वहीं पार्टी ने सीटें भी दूसरे नंबर की जीती हैं. हालांकि पिछले चुनावों में भाजपा को 26 में 21 सीटें मिली थीं और अब की बार परिसीमन के बाद 35 सीटों में से भाजपा महज 12 सीटें जीत पाई है.

5:04 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में AAP कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल

Posted by :- Tirupati Srivastava

चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस चुनावों में दिलचस्प नतीजे आए हैं. कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल किया है. कांग्रेस को 29.98% वोट मिले हैं, जबकि सबसे ज्यादा सीट हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत 27.07% है. भाजपा का मत प्रतिशत दूसरे नंबर पर 29.03% तो वहीं पार्टी ने सीटें भी दूसरे नंबर की जीती हैं. हालांकि पिछले चुनावों में भाजपा को 26 में 21 सीटें मिली थीं और अब की बार परिसीमन के बाद 35 सीटों में से भाजपा महज 12 सीटें जीत पाई है. (फोटो- पंकज जैन)

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

क्यों तीसरे नंबर पर रहने के बावजूद नतीजों से संतुष्ट रह सकती है कांग्रेस?

Posted by :- Vishnu Rawal

बात अगर वोट शेयर की करें तो कांग्रेस पहले नंबर पर है. वोट शेयर के मुताबिक, AAP को 27.26 फीसदी, बीजेपी को 28.96 फीसदी और कांग्रेस को लगभग 30 (29.98 फीसदी) वोट मिले हैं. इसी के साथ इस बार कांग्रेस ने 8 सीटें जीती हैं, जबकि 2016 के निगम चुनाव में उसे चार सीटें मिली थीं. हालांकि, तब निगम में 35 की जगह 26 ही सीटें हुआ करती थीं.

2:56 PM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ निगम चुनाव नतीजे: सीएम केजरीवाल बोले - पंजाब बदलाव के लिए तैयार

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पार्टी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है.चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है. AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.'
 

2:15 PM (3 वर्ष पहले)

Final Chandigarh MC Results: AAP ने लहराया परचम, BJP-कांग्रेस को करारा झटका

Posted by :- Vishnu Rawal


चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली है, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है. 8 वार्ड में जीत दर्ज कर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. वहीं अकाली दल को सिर्फ 1 सीट मिली. अकाली दल बीजेपी से अलग हो चुका है, इस चुनाव में भी अकाली दल अकेले उतरा था. वहीं AAP ने पहली बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में हिस्सा लिया था.

AAP - 14
BJP - 12
कांग्रेस - 8
अकाली दल - 1

Advertisement
1:55 PM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: दोपहर में चंडीगढ़ जाएंगे मनीष सिसोदिया

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों से आम आदमी पार्टी उत्साहित है. दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज दोपहर चंडीगढ़ जाएंगे. सिसोदिया 3:30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय जाएंगे. वह नगर निगम चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों का स्वागत और अभिनंदन करेंगे. (इनपुट - पंकज जैन)

1:25 PM (3 वर्ष पहले)

MC Chandigarh Results Latest Updates:

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम के ताजा नतीजों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 13 सीट जीत चुकी है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है.
AAP - 14
BJP - 10
कांग्रेस - 6
अकाली दल - 1

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: अबतक ये उम्मीदवार जीते

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में अबतक आम आदमी पार्टी आगे दिख रही है.

वार्ड 1 आम आदमी पार्टी जसविंदर कौर
वार्ड 5 कांग्रेस दर्शना देवी
वार्ड 9 भाजपा विमला दुबे 
वार्ड-13 कांग्रेस सचिन गालव 
वार्ड 17 आम आदमी पार्टी दमनप्रीत सिंह
वार्ड 21 आम आदमी पार्टी जसबीर सिंह 
वार्ड 25 आम आदमी पार्टी योगेश ढींगरा
वार्ड 33 भाजपा कंवरजीत सिंह
वार्ड 15 से आम आदमी पार्टी रामचंद्र यादव

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

मनीष सिसोदिया बोले - जनता ने AAP का ग्रैंड वेलकम किया

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में AAP की बढ़त पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुशी जाहिर की है. वह बोले कि आम पहली बार इस चुनाव में उतरी थी. मौजूदा रुझानों के हिसाब से पता चलता है कि चंडीगढ़ की जनता ने हमारा भव्य स्वागत किया है. मैं सभी वोटर्स, पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करता हूं.

12:01 PM (3 वर्ष पहले)

Chandigarh MC Results Update : आम आदमी पार्टी अभी सबसे आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कड़ा मुकाबला जारी है. आम आदमी पार्टी कुल 35 में से 8 वार्ड पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं 2 पर आगे है. बीजेपी 5 वार्ड जीत चुकी है, वहीं 1 पर आगे है. कांग्रेस ने चार पर जीत दर्ज कर ली है. अकाली दल ने अबतक सिर्फ एक वार्ड जीता है. (इनपुट - ललित शर्मा)

Advertisement
11:33 AM (3 वर्ष पहले)

Chandigarh Municipal Corporation Election Result: चौतरफा मुकाबले में AAP सबसे आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में अबतक आम आदमी पार्टी सबसे आगे है. वह 6 वार्ड में जीत दर्ज कर चुकी है. बीजेपी दूसरे नंबर पर है.
AAP - 6
BJP - 5
कांग्रेस - 2
अकाली - 1

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

Chandigarh Municipal Corporation Election Result: अबतक के रुझानों में AAP आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

अबतक के रुझानों को देखा जाए तो आम आदमी पार्टी आगे है. कुल 15 रुझानों में से आप को 7 सीटों पर आगे दिखाया गया है. कुछ सीटों के नतीजे आ भी चुके हैं.
आप 7
कांग्रेस 4
बीजेपी 4

11:14 AM (3 वर्ष पहले)

Chandigarh Municipal Corporation Election Result: वार्ड नंबर 2 से बीजेपी की जीत

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 2 से भाजपा के महेशइंद्र सिंह सिद्धू जीते. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लक्की को मात्र 11 वोट से हराया. 

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

Chandigarh Municipal Corporation Election Result: किस वार्ड से कौन सी पार्टी जीती

Posted by :- Vishnu Rawal

अबतक 17 , 21, 25, 1 से आम आदमी पार्टी जीती.
वार्ड नंबर 5 और 13 से कांग्रेस जीती.
वार्ड नंबर 9 से बीजेपी की जीत.

11:01 AM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ निगम चुनाव नतीजे LIVE: वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस जीती

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की उम्मीदवार दर्शना जीतीं, उन्होंने भाजपा की नीतिका गुप्ता को 2737 मतों से हराया.

Advertisement
10:48 AM (3 वर्ष पहले)

Chandigarh MC election results: बीजेपी को बड़ा झटका, मेयर को AAP उम्मीदवार ने हराया

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने चंडीगढ़ के बीजेपी पार्टी के मेयर को हराया. वार्ड नंबर 17 से 828 वोटों से आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत ने मेयर रविकांत को हरा दिया है.

10:25 AM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का पहला नतीजा आया, AAP उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. इसमें AAP उम्मीदवार जसविंदर कौर ने करीब एक हजार वोटों से जीत दर्ज की है. वह वार्ड नंबर एक से चुनाव लड़ी थीं. (इनपुट - ललित शर्मा)

जसविंदर कौर
10:18 AM (3 वर्ष पहले)

Chandigarh MC election results: रुझानों में AAP-BJP में टक्कर

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के रुझान वाले शुरू हो चुके हैं. फिलहाल आम आदमी पार्टी और बीजेपी में टक्कर है.
आप- 4
कांग्रेस- 2
बीजेपी- 4

(इनपुट - मनजीत सहगल)

10:02 AM (3 वर्ष पहले)

Chandigarh MC election results: AAP को झटका, सह-प्रभारी को कांग्रेस के उम्मीदवार ने हराया 

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के सचिन गालव ने आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ के सह-प्रभारी चंद्रमुखी शर्मा को हरा दिया है. सचिन ने 285 वोटों से जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी अपनी इस सीट को पक्की मानकर चल रही थी. ये बड़ा झटका है. 

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

दोपहर तक आ जाएंगे नतीजे

Posted by :- Vishnu Rawal

मिली जानकारी के मुताबिक, वोटों की गिनती सुबह 9 बजे शुरू हुई है. दोपहर एक बजे के आसपास चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

Advertisement
8:42 AM (3 वर्ष पहले)

पिछली बार क्या थे नतीजे

Posted by :- Vishnu Rawal

साल 2016 में बीजेपी-SAD (अकाली दल) के गठबंधन ने 26 वार्ड में से 20 में जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के हाथ चार सीट आई थी, बाकी एक सीट अकाली और दूसरी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थीं.

8:42 AM (3 वर्ष पहले)

चौतरफा है मुकाबला

Posted by :- Vishnu Rawal

इस बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, AAP और अकाली दल + बीएसपी के गठबंधन में चौतरफा मुकाबला है. आम आदमी पार्टी पहली बार नगर निगम चुनाव में किस्मत आजमा रही है. वहीं अकाली दल बीजेपी से अलग होकर BSP संग गठबंधन कर मैदान में है.

8:42 AM (3 वर्ष पहले)

डाले गए थे 60 फीसदी वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

नगर निगम चुनाव में इस बार 60 फीसदी वोटिंग हुई थी. कुल 6 लाख 33 हजार 475 वोटर्स ने वोट डाला था. जो कि पिछले चुनाव से थोड़ा ज्यादा है. 2016 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 59.5 था. जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 16 में सबसे ज्यादा (72.81 फीसदी) वोटिंग हुई थी. वहीं वार्ड नंबर 23 में सबसे कम (42.66 फीसदी) वोटिंग हुई थी. साल 2016 में चंडीगढ़ में कुल 26 वार्ड थे, जिनको बढ़ाकर अब 35 किया गया है.

Advertisement
Advertisement