scorecardresearch
 

पंजाब यूनिवर्सिटी के कंसर्ट में छात्र की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

पंजाब यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में आयोजित एक कंसर्ट के दौरान झगड़े में 22 साल के छात्र की हत्या कर दी गई. मृतक छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है, जो इंजीनियरिंग सेकेंड ईयर का छात्र था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चार आरोपी लविश, उदय, साहिल और राघव सभी चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके के निवासी हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पंजाब यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में आयोजित एक कंसर्ट के दौरान हुए झगड़े में 22 साल के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना शुक्रवार रात हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के कंसर्ट के दौरान हुई थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है, जो पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (UIET) में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का सेकेंड ईयर का छात्र था.

झगड़े के बाद चाकू से हमला

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चार आरोपी लविश, उदय, साहिल और राघव सभी चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके के निवासी हैं. लविश मोहाली स्थित एक निजी कॉलेज का छात्र है, जबकि उदय और राघव चंडीगढ़ के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते हैं.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वो शुक्रवार को UIET, सेक्टर 25 में मासूम शर्मा का कंसर्ट देखने आए थे. जब वो बाहर निकल रहे थे तो भारी भीड़ के कारण उनकी कुछ छात्रों के साथ मामूली झड़प हो गई. इसके बाद उन्होंने अपने कुछ और दोस्तों को बुलाकर बदला लेने की योजना बनाई.

Advertisement

बॉयज हॉस्टल नंबर 8 के पास खुली जगह में फिर से झगड़ा शुरू हुआ और इसी दौरान आरोपियों के साथियों ने आदित्य ठाकुर को चाकू से पीठ में और एक अन्य छात्र को पैर में हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

छात्रों का प्रदर्शन और वीडियो वायरल

घटना के बाद शनिवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोग विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर हिंसा फैला रहे हैं और प्रशासन सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहा है. शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक छात्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा गया और उसके पैर से तेज़ी से खून बह रहा था.

घायल आदित्य ठाकुर को तुरंत पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement