scorecardresearch
 

चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, PM मोदी के लिए बनाई प्याज की माला

प्याज की बढ़ती कीमतों से जहां लोगों को खासी दिक्कत हो रही है तो वहीं विपक्ष इस मसले पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी मामले में पंजाब कांग्रेस के कई विधायक चंडीगढ़ स्थित बीजेपी ऑफिस में प्याज की माला लेकर पहुंच गए, लेकिन जब वहां बीजेपी नेता नहीं मिले.

Advertisement
X
प्याज की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
प्याज की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन

Advertisement
  • प्याज की माला लेकर पहुंचे बीजेपी ऑफिस
  • नेता नहीं मिले तो माला गार्डों को थमा दिया

प्याज की बढ़ती कीमतों से जहां लोगों को खासी दिक्कत हो रही है तो वहीं विपक्ष इस मसले पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी मामले में पंजाब कांग्रेस के कई विधायक चंडीगढ़ स्थित बीजेपी ऑफिस में प्याज की माला लेकर पहुंच गए, लेकिन जब वहां बीजेपी नेता नहीं मिले तो उन्होंने गार्डों से कहा कि यह माला उन तक पहुंचा दें जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक प्याज की बढ़ती कीमतों पर संदेश पहुंचा सकें.

चंडीगढ़ के सेक्टर-37 स्थित पंजाब के बीजेपी दफ्तर पर पंजाब कांग्रेस के विधायकों (फिरोजपुर से परमिंदर सिंह पिंकी, खन्ना से गुरकीरत कोटली और शाम चौरासी से पवन आदिया) ने अपने हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की तस्वीरों का एक पोस्टर लेकर पहुंचे और इनके हाथ में प्याज की बनी कुछ मालाएं भी थीं.

Advertisement

पीएम को याद दिलाने के लिए प्रदर्शन

इन विधायकों का कहना था कि वो प्याज के लगातार बेकाबू हो रहे दामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को वो दिन याद दिलाना चाहते हैं जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और पेट्रोल तथा प्याज की कीमतें बढ़ने पर बीजेपी नेता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया करते थे.

punjab-congress_120419030636.jpg

कांग्रेस के इन विधायकों का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को आम लोगों को प्याज की कीमतों की वजह से पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराना चाहते हैं और इसी वजह से चंडीगढ़ में पंजाब स्थित बीजेपी के दफ्तर के पदाधिकारियों और संचालकों को प्याज की मालाएं गिफ्ट करना चाहते हैं ताकि वो ये मालाएं अपने केंद्रीय आलाकमान के नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा सकें.

हालांकि इस दौरान इन विधायकों को बीजेपी दफ्तर में कोई नेता नहीं मिला क्योंकि बीजेपी के दफ्तर में रेनोवेशन का काम चल रहा है और इसी वजह से बीजेपी दफ्तर में पदाधिकारी और अन्य नेता आ ही नहीं रहे हैं.

पीएम तक पहुंचाएं लोगों की समस्याएं

कांग्रेस विधायक परमिंदर सिंह पिंकी बीजेपी दफ्तर के स्टाफ और सिक्योरिटी के सामने हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए दिखाई दिए कि इस दफ्तर में बैठने वाले पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं तक प्याज की ये मालाएं पहुंचा दें ताकि ये मालाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचे और उन्हें प्याज को लेकर आम जनता को पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सके.

Advertisement

बीजेपी के दफ्तर से ये तमाम कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए और जमीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पोस्टर पर प्याज की मालाएं पहनाकर वहां से चले गए.

Advertisement
Advertisement