scorecardresearch
 

रेस्टोरेंट की लापरवाही, ग्राहक को खिला दी शेविंग ब्लेड वाली पेटीज

चंडीगढ़ शहर के एक अन्य रेस्टोरेंट ने ग्राहक को ब्लेड वाली पेटीज खिलाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक शख्स जब पेटीज पैक करवाकर घर लाकर खाया तो उसके मुंह में कुछ नुकीली कठोर चीज चुभ गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

शाकाहारी ग्राहक को मांसाहारी बर्गर खिलाने वाले रेस्टोरेंट के बाद अब चंडीगढ़ शहर के एक अन्य रेस्टोरेंट ने ग्राहक को ब्लेड वाली पेटीज खिलाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में रहने वाले लवनीत ने शुक्रवार को इसी सेक्टर की एक कन्फेक्शनरी से पेटीज खरीदी थी.

वह पेटीज पैक करवाकर घर लेकर आए लेकिन घर आकर जैसे ही पेटीज खाने लगे तो उनके मुंह में कुछ नुकीली कठोर चीज चुभ गई. ग्राहक ने जब पेटीज को मुंह से बाहर निकाला तो देखा कि उसके भीतर शेविंग ब्लेड का टुकड़ा भरा गया था. गनीमत यह थी कि लवनीत पेटीज को बड़े आराम से चबा रहे थे इसलिए उनको ज्यादा चोट नहीं आई.

लवनीत जब दुकानदार के पास पेटीज में मिले ब्लेड की शिकायत करने पहुंचे तो दुकानदार ने अफसोस प्रकट करने के बजाए उल्टा उनको लापरवाही भरे लहजे में जवाब दिया. दुकानदार ने उनको दूसरी पेटीज देने की बात कही.

Advertisement

परेशान ग्राहक ने दुकानदार की लापरवाही की शिकायत चंडीगढ़ के हेल्थ विभाग में कर दी. उसके बाद हेल्थ विभाग की टीम ने  कन्फेक्शनरी की दुकान से पेटीज के सैंपल भरे. आरोपी दुकानदार ने स्वास्थ्य विभाग को बताया कि उसने पेटीज चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया की एक दुकान से मंगवाई थी.

दुकानदार ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पेटीज के अंदर क्या भरा था उसे नहीं मालूम. गौरतलब है कि पिछले महीने चंडीगढ़ के एक रेस्टोरेंट ने एक ग्राहक को शाकाहारी बर्गर के बजाय मांसाहारी बर्गर परोस दिया था. उपभोक्ता अदालत ने फूड एप और जिम्मेदार रेस्टोरेंट पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया था.

Advertisement
Advertisement