scorecardresearch
 

चंडीगढ़: वायरल वीडियो कांड में पुलिस और यूनिवर्सिटी की थ्योरी पर भारी हैं ये सवाल

Chandigarh viral video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा पर दूसरी छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगा तो यूनिवर्सिटी के छात्र गुस्से में आ गए. पुलिस का कहना है कि कोई वीडियो वायरल नहीं हुए. वहीं वार्डन द्वारा छात्रों को धमकी दिए जाने का वीडियो कुछ और ही इशारा कर रहा है.

Advertisement
X
आरोपी छात्रा को फटकार लगाती हॉस्टल वार्डन. (Photo: Video Grab)
आरोपी छात्रा को फटकार लगाती हॉस्टल वार्डन. (Photo: Video Grab)

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh university) में बवाल के बाद जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं. मामले को लेकर पुलिस कह रही है कि कुछ हुआ ही नहीं है, लेकिन वार्डन का वायरल वीडियो बता रहा है कि बहुत कुछ हुआ है. हॉस्टल की महिला वार्डन का वीडियो घटना के बाद का है, जिसमें वार्डन आरोपी लड़की को फटकार लगाती दिख रही है. साथ ही उसे हॉस्टल से निकालने की धमकी भी दे रही है.

Advertisement

वीडियो में महिला वार्डन बार-बार आरोपी लड़की से पूछती दिख रही है कि वीडियो क्यों बनाया? किसे भेजा? क्यों भेजा? इसके जवाब में आरोपी लड़की क्या कह रही है ये साफ सुनने में नहीं आ रहा, लेकिन हाव भाव से लग रहा है कि वार्डन ने जो भी पूछा, उसका जवाब आरोपी के पास नहीं है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र हंगामा कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हॉस्टल की लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो लीक हुए हैं. 

यूनिवर्सिटी की छात्रा पर आरोप है कि उसने हॉस्टल की लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और शिमला में बैठे किसी शख्स को भेज दिया. इस मामले को लेकर दावा किया गया कि एक नहीं पूरे 60 लड़कियों के वीडियो लीक हुए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि एक भी वीडियो लीक नहीं हुआ. दावा ये भी किया गया कि वीडियो लीक होने से आहत होकर 8 लड़कियों ने आत्महत्या की भी कोशिश की. वहीं पुलिस ने कहा कि एक भी लड़की ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की है.

Advertisement

छात्रा को फटकार क्यों लगा रही थी वार्डन, किस वीडियो की हो रही थी बात?

सवाल उठ रहा है कि अगर वीडियो लीक नहीं हुआ तो यूनिवर्सिटी की वार्डन छात्रा को फटकार क्यों लगा रही थी? वार्डन किस वीडियो की बात कर रही थी? उसने आरोपी लड़की को क्यों धमकी दी कि अब उसका वीडियो उसी हालत में बनाएंगे? इसके जवाब में मोहाली के एसएसपी का कहना है कि लड़की ने सिर्फ अपना वीडियो बनाया और उसे ही अपने दोस्त को भेजा था. बाकी सभी बातें और दावे निराधार हैं. वहीं पंजाब महिला आयोग की टीम, मोहाली के कलेक्टर, स्टूडेंट वेलफेयर के अध्यक्ष ने भी यही बातें दोहराईं कि कोई भी वीडियो लीक नहीं हुआ है, आगे की जांच जारी है.

लड़की ने अगर बनाया है खुद का वीडियो तो किस तरह का केस बनेगा?

इस मामले में यह भी सवाल उठ रहा है कि अगर लड़की ने खुद की तस्वीरें और वीडियो किसी मित्र को भेजा तो फिर इस पर किस तरह का केस बनता है? अगर लड़की ने अपना ही वीडियो बनाया तो वार्डन किस बात के लिए उसे धमका रही थी? वार्डन की फटकार और पुलिस प्रशासन की थ्योरी बेमेल क्यों है, इसके अलावा वार्डन लड़की को हॉस्टल से निकालने की धमकी क्यों दे रही थी? 

Advertisement

इन सवालों का जवाब निष्पक्ष जांच किए जाने से ही सामने आएगा. फिलहाल पंजाब पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है. आरोपी लड़की पर पुलिस ने IPC 354C (महिलाओं के निजी वीडियो या तस्वीरें लेना) IT Act 2000 की धारा 64E के तहत केस दर्ज किया है. ये धाराएं गैर जमानती हैं, यानी इस मुकदमे में थाने से जमानत नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement