पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चरणजीत सिंह चन्नी से अवैध खनन के साथ ही ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले में गुरुवार को लंबी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के खिलाफ भी जांच चल रही है. चन्नी से हनी के साथ संबंधों को लेकर भी पूछताछ की गई.
ईडी की टीम ने चरणजीत सिंह चन्नी से पंजाब के जालंधर में पूछताछ की. भूपिंदर सिंह हनी पर आरोप हैं कि उसके चन्नी राजनीतिक संबंधों का उपयोग कर सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग कराए और इसके जरिये करोड़ों रुपये कमाए. आजतक के हाथ लगे दस्तावेजों के मुताबिक भूपिंदर सिंह हनी ने ईडी के अधिकारियों के सामने ये स्वीकार किया था कि एजेंसी की ओर से बरामद किए गए 10 करोड़ उससे ही संबंधित हैं.
भूपिंदर सिंह हनी ने ईडी के अधिकारियों के सामने ये भी स्वीकार किया था कि उसने पंजाब में अवैध खनन के साथ ही ट्रांसफर-पोस्टिंग से पैसा बनाया था. ईडी के डॉक्यूमेंट में स्पष्ट लिखा गया है कि भूपिंदर सिंह ने सर्च के दौरान अपने बयान में साफ कहा है कि लुधियाना के उनके आवास से मिले 4.09 करोड़, संदीप कुमार के घर से मिले 1.99 करोड़, होमलैंड हाउस से जब्त की गई नकदी के साथ ही मोहाली से बरामद 3.89 करोड़ रुपये उनसे ही संबंधित हैं.
ईडी के मुताबिक भूपिंदर ने ये भी स्वीकार किया है कि अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के साथ ही खनन गतिविधियों से संबंधित फाइलों को मंजूरी दिलाकर ये पैसा जुटाया था.
ट्रांसफर-पोस्टिंग से कमाए 3 करोड़ से अधिक
सूत्रों की मानें तो भूपिंदर ने पंजाब में सरकारी अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से कथित तौर पर तीन करोड़ रुपये से अधिक धनराशि कमाई. ईडी इस पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि चन्नी का भतीजा भूपिंदर सिंह पैसे लेकर अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर अधिकारियों को उनके मन मुताबिक पोस्टिंग दिलवा रहा था. अवैध खनन के जरिये भी भूपिंदर के करीब छह से सात करोड़ रुपये की कमाई करने की बात कही जा रही है.
2018 में दर्ज हुई थी FIR
गौरतलब है कि इस मामले में पंजाब पुलिस ने साल 2018 में एफआईआर दर्ज किया था. इसी के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने भूपिंदर सिंह और संदीप कुमार के ठिकानों पर 18 जनवरी को छापेमारी कर कुल 10 करोड़ रुपये बरामद किए थे. भूपिंदर सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.