पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बीच खिलाड़ियों से नौकरी के बदले रिश्वत को लेकर जुबानी जंग जारी है. सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को चन्नी को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें 31 मई दोपहर 2 बजे का समय दिया जा रहा है और वह सरकारी नौकरी के बदले उनके भतीजे द्वारा खिलाड़ी से रिश्वत मांगने की सभी जानकारी सार्वजनिक करें. इस बीच अब चन्नी ने भी भगवंत मान पर पलटवार किया है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने सबसे पहले पंजाब के सीएम को जेड प्लस सुरक्षा की बधाई दी और कहा कि पंजाब पुलिस की जगह धीरे-धीरे सीआरपीएफ लेगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम गुजरात से पश्चिम बंगाल के लिए दूसरे स्थानों पर एक विमान में घूम रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी ले जाते हैं. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो वे पंजाब के सीएम नहीं बने रहेंगे. इसलिए केजरीवाल भगवंत मान के साथ जाते हैं और इससे पंजाब के टैक्सपेयर्स के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान के अल्टीमेटम पर चन्नी ने निशाना साधा और कहा कि क्या ये मुख्यमंत्री के बोलने का तरीका है. ट्विटर गेम मत खेलो, अगर आपके पास मेरे खिलाफ कुछ है तो जांच बैठाइए. मैं इसका सामना करूंगा. लेकिन मुझे इस तरह बदनाम मत करो”.
उन्होंने कहा कि मैंने कोई पैसा नहीं लिया है. जब मैं मुख्यमंत्री था तब हजारों लोग मेरे पास नौकरी के लिए आए थे. मैंने तस्वीरें खिंचवाई हैं, लेकिन मैंने कभी किसी से अपने भतीजे को नौकरी के लिए पैसे देने के लिए नहीं कहा. अगर सबूत है तो भगवान और लोग मेरा न्याय करेंगे. अगर सबूत है तो मुझे जेल में डाल दो.
बता दें कि सीएम भगवंत मान ने हाल ही में खुले मंच से कहा था कि चरणजीत चन्नी ने अपने राज में खिलाड़ियों को नौकरी के लिए अपने भतीजों-भांजों के पास भेजते थे और उनके रिश्तेदार नौकरी का सौदा करते थे. एक क्रिकेटर से नौकरी के बदले इनके भतीजे ने 2 करोड़ की मांग की थी. वहीं चरणजीत चन्नी ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताकर खीरिज कर दिया था.