पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार की कमान संभालने वाले चरणजीत सिंह चन्नी विदेश दौरे से वापस लौटते ही एक्टिव मोड में आ गए हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विदेश दौरे से लौटते ही पहले प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद चन्नी अब सिद्धू मूसेवाला के घर गए.
चरणजीत सिंह चन्नी मंगलवार की शाम सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने मूसेवाला गांव में रात्रि विश्राम किया. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मूसेवाला गांव पहुंचकर सिद्धू मूसेवाला के परिजनों के साथ रात बिताई. इस बात की जानकारी खुद चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर दी है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने एक तस्वीर ट्वीट की है. इस तस्वीर में वे सिद्धू मूसेवाला के पिता के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी उधर सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे, इधर पंजाब पुलिस ने उनको समन थमा दिया. चरणजीत सिंह चन्नी को विधानसभा चुनाव के दौरान आईपीसी की धारा 188 के तहत दर्ज मामले में थमाया गया है.
पंजाब पुलिस ने चरणजीत सिंह चन्नी को विधानसभा चुनाव के दौरान मानसा में दर्ज मामले में 12 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का समन थमाया है. गौरतलब है कि मानसा विधानसभा सीट से सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, सिद्धू मूसेवाला को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला और चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. चरणजीत सिंह चन्नी और मूसेवाला पर चुनाव प्रचार थमने के बाद भी रोड शो करने के लिए मामला दर्ज हुआ था.
पंजाब चुनाव में हार के बाद चन्नी ने बना ली थी दूरी
पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने सूबे की सत्ता संभाली थी. पंजाब चुनाव में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. चन्नी के चेहरे पर चुनाव लड़ी कांग्रेस को करारी मात मिली. खुद चन्नी ने दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीट पर उन्हें हार मिली.
पंजाब चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के कई दिग्गजों ने चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के चुनाव परिणाम आने के बाद एक तरह से सियासी अज्ञातवास पर चले गए थे. चुनाव के बाद से ही सियासत से दूरी बनाकर चल रहे चन्नी विदेश दौरे से हाल ही में वापस लौटे हैं और इसके बाद पूरी तरह से सक्रिय भी नजर आ रहे हैं.
प्रियंका से मुलाकात की, राहुल गांधी की यात्रा में हुए शामिल
विदेश दौरे से लौटने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के लिए बधाई दी. चरणजीत सिंह चन्नी इसके बाद राजस्थान के अलवर पहुंचे और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए.