scorecardresearch
 

पंजाब के फिरोजपुर में लखीमपुर जैसी हिंसा, अकाली नेताओं की गाड़ी पर चढ़े किसान, फायरिंग का लगाया आरोप

पंजाब के फिरोजुपर में बुधवार को अकाली कार्यकर्ताओं और किसान प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अकाली नेता वरदेव संह नोनी की गाड़ी पर हमला भी कर दिया, जिसमें गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
अकाली नेता वरदेव सिंह नोनी की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. (फोटो-ANI)
अकाली नेता वरदेव सिंह नोनी की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिरोजपुर में अकालियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
  • किसानों ने अकाली नेता पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया

पंजाब के फिरोजपुर में अकाली दल के कार्यकर्ताओं और किसान प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अकाली दल की नेता और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर जब एक कार्यक्रम से लौट रही थीं, तभी गुरु हर सहाय में ये झड़प हो गई. उस समय हरसमिरत कौर के साथ गुरु हर सहाय से उम्मीदवार वरदेव सिंह नोनी मान भी थे. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कथित तौर पर नोनी की गाड़ी पर लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने नोनी के बॉडीगार्ड पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि यहां भी लखीमपुर खीरी जैसी हिंसा को दोहराने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने दावा किया है कि नोनी की गाड़ी ने उन्हें कुचलने की कोशिश की थी. 

वहीं, नोनी ने भारतीय किसान यूनियन एकता दकोंडा के आगू हरनेक सिंह मेहमा ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. 

ये भी पढ़ें-- खास आरोपी को बचाने की कोशिश, FIR में घालमेल... लखीमपुर हिंसा पर 'सुप्रीम' सुनवाई की बड़ी बातें

हरनेक सिंह महिमा ने बताया कि वो हरसिमरत कौर बादल से मिलना चाहते थे और उनसे सवालों के जवाब चाहते थे पर उन्हें मिलने ही नहीं दिया गया और जब उन्होंने वरदेव सिंह नोनी से सवाल करना चाहे तो उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई. 

Advertisement

ये घटना बुधवार को उस समय हुई, जब हरसिमरत कौर अंध विद्यालय से एक कार्यक्रम से लौट रही थीं. इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. वहीं, हवाई फायरिंग की बात भी कही जा रही है. फिरोजपुर के एसएसएपी हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement