देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश ने तबाही मचाई हुई है. तेज बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं पंजाब के किसानों को भी बारिश के कारण काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सूबे में मूसलाधार बारिश के चलते लोगों के घरों, दफ्तरों और स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया.
जलभराव के कारण कई जगहों पर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. इसके अलावा खेतों और गांवों को जाने वाले रास्ते भी घुटने तक गहरे पानी में डूब गए. बारिश पंजाब में 90,000 एकड़ से अधिक की फ़सल को नुकसान पहुंचा चुकी है. पंजाब में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान बठिंडा में हुआ है.
बठिंडा पर 28,000 एकड़ से अधिक की फ़सल को नुकसान पहुंचा है. वहीं संगरूर में 21,775 एकड़ से अधिक की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पंजाब के पटियाला और संगरूर के इलाकों का हवाई सर्वे किया.
Punjab: Chief Minister Captain Amarinder Singh conducts aerial survey of flood affected areas in Patiala and Sangrur, to assess the damage to crops and other assets due to flooding caused by a breach in Ghaggar river catchment area, following torrential rains. pic.twitter.com/MEq819s8A9
— ANI (@ANI) July 23, 2019
पंजाब के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचाई है. बारिश और बाढ़ के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है.