scorecardresearch
 

पंजाब में दिल्ली मॉडल: भगवंत मान ने डोर टू डोर राशन डिलीवरी योजना का किया ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को फिर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी राशन की डोर टू डोर राशन डिलीवरी का ऐलान किया है. यानी अब सरकार घर घर में राशन की डिलीवरी कराएगी.

Advertisement
X
भगवंत मान का बड़ा ऐलान.
भगवंत मान का बड़ा ऐलान.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भगवंत मान ने पंजाब में डोर टू डोर राशन डिलीवरी योजना का किया ऐलान
  • यानी घर घर राशन पहुंचाएगी पंजाब सरकार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को फिर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी राशन की डोर टू डोर राशन डिलीवरी का ऐलान किया है. यानी अब सरकार घर घर में राशन की डिलीवरी कराएगी. 

Advertisement

भगवंत मान ने कहा, सरकार ने फैसला किया है कि राशन की घर घर डिलीवरी कराई जाएगी. हालांकि, यह योजना विकल्प के तौर पर रहेगी. हमारे अफसर फोन करके डिलीवरी का समय पूछेंगे. उसी समय राशन की डिलीवरी कराई जाएगी. 

दिल्ली में इस योजना पर छिड़ी थी जंग

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में राशन की डोर टू डोर डिलीवरी को लेकर योजना का ऐलान किया था. इस योजना को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार आमने सामने आ गई थी. केंद्र ने इस योजना पर रोक लगा दी थी. यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था. 

केजरीवाल बोले- दिल्ली में केंद्र ने रोकी, हमने पंजाब में लागू की योजना

उधर, पंजाब में डोर टू डोर राशन स्कीम के ऐलान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मैं बहुत खुश हूं, पंजाब के लोगों और देश के लोगों के लिए. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज एक बड़ा ऐलान किया है गरीबों के लिए. उन्होंने ऐलान किया है कि पंजाब में गरीबों का राशन घर घर पहुंचाया जाएगा. आजादी के इतने साल बाद भी राशन के लिए लम्बी लाइनों में लगना पड़ता है, जबकि एक फोन कॉल पर पिज्जा घर आ जाता है. इस योजना के तहत सरकार बोरी में चावल आटा पैक करके घर घर पहुंचाएगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा, दिल्ली में 4 साल से हम इस योजना को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सबकुछ हो गया था, लेकिन केंद्र की BJP सरकार ने उसे रोक दिया. एक अंग्रेजी की कहावत है- You can not stop the idea which time has come.  दिल्ली में नहीं लागू करने दिया, हमने पंजाब में किया, अब उसे देखकर इसे देशभर में लागू किया जाएगा. दिल्ली में कैसे हमारी योजनाओं को रोका गया यह देशभर ने देखा, मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल अस्पताल के काम रोके गए. इस देश के लोग तरक्की करना चाहते हैं लेकिन उन्हें 75 साल से रोका जा रहा है. 

भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन में किया बदलाव

सत्ता संभालने के बाद से भगवंत मान एक के बाद कर बड़े फैसले कर रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया था. मान के मुताबिक, अब से विधायकों को एक बार पेंशन मिलेगी. अब तक जितनी बार कोई विधायक बनता था, पेंशन की राशि जुड़ती जाती थी. इतना ही नहीं मान ने विधायक के परिवार को मिलने वाली पेंशन में भी कटौती करने का ऐलान किया था. मान ने कहा था कि इस फैसले से जो करोड़ों रुपए बचेंगे, उन्हें गरीब कल्याण में लगाया जाएगा. 

सीएम बनने के बाद मान ने किए ये बड़े ऐलान

- भगवंत मान ने पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बैठक में सरकारी विभाग में रिक्त 25000 पदों पर भर्तियां निकालने का ऐलान किया था.
- पंजाब में भगत सिंह की डेथ एनिवर्सरी 23 मार्च को हर साल छुट्टी का ऐलान. इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया था कि पंजाब विधानसभा परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगेगी.
- पंजाब में 35000 संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा.
- सीएम भगवंत मान ने पंजाब में सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने पर उसकी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 9501 200 200 जारी किया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement