scorecardresearch
 

CM भगवंत मान ने जूनियर इंजीनियरों, क्लर्कों को दिए नियुक्ति पत्र, अब तक 26478 को मिली नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने पद ग्रहण किया है, उनकी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 26478 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. भगवंत मान ने कहा कि केवल 11 महीनों में इतनी बड़ी संख्या में नौजवानों को सरकारी नौकरियां देना राज्य सरकार की वचनबद्धता को दिखाता है. समारोह में नियुक्ति पत्र लेने वालों में लडक़ों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या अधिक होने पर सीएम ने संतुष्टि जाहिर की.

Advertisement
X
भगवंत मान-फाइल फोटो
भगवंत मान-फाइल फोटो

नौजवानों को सरकारी नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता और सहकारिता विभागों के जूनियर इंजीनियरों और क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे. अब तक 26478 नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं. म्यूनिसिपल भवन में नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित किए जाने वाले ऐसे समारोहों का गवाह है जिनमें नौजवानों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियां दी जा चुकी हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने पद ग्रहण किया है, उनकी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 26478 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. भगवंत मान ने कहा कि केवल 11 महीनों में इतनी बड़ी संख्या में नौजवानों को सरकारी नौकरियां देना राज्य सरकार की वचनबद्धता को दिखाता है. 
 
नए भर्ती हुए नौजवानों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए यह गर्व और सम्मान की बात है कि सभी नौजवानों को केवल मैरिट के आधार पर चुना गया है. उन्होंने कहा कि अब यह नौजवान सरकार के परिवार के सदस्य बन चुके हैं, जिनको समर्पित भावना से लोगों की सेवा करनी चाहिए.

समारोह में नियुक्ति पत्र लेने वालों में लडक़ों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या अधिक होने पर सीएम ने संतुष्टि जाहिर की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की लहर को दिखाता है. उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि लड़कियां इन परीक्षाओं को सख्त मेहनत और लगन से पास कर रही हैं.

Advertisement

भ्रष्टाचार को ‘मानसिक रोग’ बताते हुए भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का लालच कभी ख़त्म नहीं होता. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं के साथ कोई लिहाज़ न बरतने की नीति अपनाई हुई है. भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सीएम ने पंजाबियों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने भारत और विश्व के अलग-अलग हिस्सों में बसने वाले पंजाबी भाईचारे को भी पंजाबी भाषा और सभ्याचार को बड़े स्तर पर बढ़ाने को लेकर न्योता दिया. 

Advertisement
Advertisement