scorecardresearch
 

पंजाब: CM अमरिंदर बोले- फिट हूं, कम कर लिया वजन, 10-15 साल कर सकता हूं राजनीति

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर खुद को फिट बताया है. उन्होंने कहा कि अब तो वजन भी कम कर लिया है. 10-15 साल तक राजनीति कर सकता हूं. 

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैप्टन अमरिंदर बोले 2022 के चुनाव के लिए तैयार
  • कृषि कानूनों के मुद्दे पर नहीं करेंगे केंद्र से बातचीत
  • केंद्र सरकार हुई एरोगेंट, नहीं सुन रही किसानों की  

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने अपना वजन भी कम किया है. उन्होंने कहा कि अभी वो अगले 10-15 साल तक राजनीति में रह सकते हैं और चुनाव भी लड़ सकते हैं. कैप्टन ने कहा कि 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में पंजाब में पार्टी का चेहरा कौन होगा ये तो आलाकमान तय करेगा, लेकिन वो चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Advertisement

अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर कहा कि लगातार दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब और देश के कई इलाकों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इतनी एरोगेंट हो गई है कि वो इन किसानों की बात नहीं सुन रही.

उन्होंने कहा कि अब वो केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र सरकार से कोई भी बात नहीं करेंगे, क्योंकि उससे पहले वो कई बार केंद्रीय नेताओं से और प्रधानमंत्री से मिले हैं लेकिन किसान आंदोलन का कोई भी समाधान नहीं निकाला गया. 

उन्होंने कहा कि किसान संगठन भी नहीं चाहते हैं कि कोई राजनीतिक पार्टी उनके आंदोलन में हस्तक्षेप करे. पंजाब में केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बिल विधानसभा में पास किए गए थे और उन्हें अप्रूव करवाने के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया है, लेकिन राज्यपाल ने अब तक पंजाब के बिलों को अपनी मंजूरी नहीं दी है. अगर आने वाले कुछ और दिनों में उन्होंने पंजाब सरकार के बिलों को मंजूरी नहीं दी, तो ऐसे में पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी. 

Advertisement

बता दें कि कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन के समर्थन के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आवाज उठाई थी. साथ ही पीएम मोदी से किसानों की मांगें मानने की अपील भी की थी.

 

Advertisement
Advertisement