पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने अपना वजन भी कम किया है. उन्होंने कहा कि अभी वो अगले 10-15 साल तक राजनीति में रह सकते हैं और चुनाव भी लड़ सकते हैं. कैप्टन ने कहा कि 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में पंजाब में पार्टी का चेहरा कौन होगा ये तो आलाकमान तय करेगा, लेकिन वो चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर कहा कि लगातार दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब और देश के कई इलाकों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इतनी एरोगेंट हो गई है कि वो इन किसानों की बात नहीं सुन रही.
उन्होंने कहा कि अब वो केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र सरकार से कोई भी बात नहीं करेंगे, क्योंकि उससे पहले वो कई बार केंद्रीय नेताओं से और प्रधानमंत्री से मिले हैं लेकिन किसान आंदोलन का कोई भी समाधान नहीं निकाला गया.
उन्होंने कहा कि किसान संगठन भी नहीं चाहते हैं कि कोई राजनीतिक पार्टी उनके आंदोलन में हस्तक्षेप करे. पंजाब में केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बिल विधानसभा में पास किए गए थे और उन्हें अप्रूव करवाने के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया है, लेकिन राज्यपाल ने अब तक पंजाब के बिलों को अपनी मंजूरी नहीं दी है. अगर आने वाले कुछ और दिनों में उन्होंने पंजाब सरकार के बिलों को मंजूरी नहीं दी, तो ऐसे में पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी.
बता दें कि कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन के समर्थन के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आवाज उठाई थी. साथ ही पीएम मोदी से किसानों की मांगें मानने की अपील भी की थी.