scorecardresearch
 

Punjab: CM चन्नी के भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 8 घंटे चली पूछताछ

Sand Mining Case: पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को उनसे करीब 8 घंटे पूछताछ चली थी.

Advertisement
X
सीएम चन्नी के भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
सीएम चन्नी के भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूपिंदर सिंह हनी के घर से 7 करोड़ से ज्यादा कैश मिला था
  • भूपिंदर सिंह हनी पर फर्जी कंपनी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. Bhupinder Singh Honey को अवैध बालू खनन केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी देर रात उनसे करीब 8 घंटे हुई पूछताछ के बाद जालंधर से हुई है.

Advertisement

चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के घर पर करीब दो हफ्ते पहले ईडी ने छापेमारी भी की थी. हनी के दो सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापे पड़े थे. तीनों के घर से बरामद कैश के बारे में ईडी पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि छापेमारी में हनी के घर से करीब 7.9 करोड़ रुपये कैश मिला था. वहीं हनी के सहयोगी संदीप कुमार के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये मिले थे.

क्या हैं आरोप 

भूपिंदर सिंह हनी और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की गई और उनपर बालू के अवैध खनन में भी शामिल होने का आरोप है. ईडी ने खुलासा किया था कि भूपिंदर सिंह हनी, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवाइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे. इस कंपनी को साल 2018 में बनाया गया था. यह काम कुदरतदीप सिंह के खिलाफ अवैध खनन मामले में FIR दर्ज होने के छह महीने बाद किया गया था.

Advertisement

ईडी ने शहीद भगत सिंह नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379, 420, 465, 467, 468 और 471 के तहत प्राथमिकी और अलावा खान और खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21(1) और 4(1) के तहत दर्ज FIR पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी.

इस मामले पर पंजाब में चुनाव से पहले राजनीति भी जमकर हो रही है. भतीजे के घर हुई छापेमारी के बाद से बीजेपी, सीएम अमरिंदर समेत अन्य दल सीएम चन्नी को निशाने पर ले रहे थे. जब हनी के घर पर छापेमारी हुई थी, तब सीएम चन्नी का भी बयान आया था. उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित छापा बताया था, जिसमें उनको भी फंसाने की कोशिश का दावा किया गया था.

पंजाब में इसी महीने विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) के लिए वोटिंग होनी है. 20 फरवरी को मतदान है और 10 मार्च को नतीजे आने हैं. इस गिरफ्तारी पर आगे भी राजनीति होना तय माना जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement