scorecardresearch
 

पंजाबः CM चन्नी ने सचिवों से कहा- मैं विनम्र हूं, लेकिन ये न समझें कि मैं ध्यान नहीं दूंगा

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही ये कहा कि जो भी आम जनता का काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पहली बार सचिवों के साथ बैठक की. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पहली बार सचिवों के साथ बैठक की. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम चन्नी की सचिवों के साथ बैठक
  • बोले- भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में सीएम चन्नी ने अधिकारियों से अगले 100 दिनों का एक रोडमैप तैयार करने को कहा. उन्होंने एक हफ्ते के भीतर ये रोडमैप मुख्य सचिव को सौंपने को कहा है. 

Advertisement

सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों के साथ सीएम चन्नी की ये पहली बैठक थी. इस बैठक में उन्होंने कहा कि हेल्थ और एजुकेशन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि छात्रों को खासतौर से ग्रामीण इलाकों में क्वालिटी एजुकेशन दी जा सके और लोगों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा सके. मुख्यमंत्री ने उन्हें स्वच्छ, भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा.

इस दौरान सीएम चन्नी ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा, 'मैं सौम्य और विनम्र जरूर हूं, लेकिन इसका मतलब ये न समझें कि मैं विनम्रता के कारण निष्क्रियता पर ध्यान नहीं दूंगा. मैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा जो आम जनता के लिए काम नहीं करेंगे.'

ये भी पढ़ें-- 'मुझे कौन मारेगा...' पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी ने दिया अपनी सिक्योरिटी कम करने का आदेश

Advertisement

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए कहा कि इसे किसी भी कीमत पर मिटाना है और आम आदमी के काम को प्राथमिकता से करना है. उन्होंने ये भी कहा कि जाति, धर्म और समुदाय देखे बिना हर व्यक्ति के साथ इंसाफ होना चाहिए. सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर गलत काम करता है तो इस बारे में सीधे उन्हें बताया जाए.

सीएम चन्नी ने अधिकारियों से मंत्रियों, विधायकों और प्रतिनिधियों को सम्मान देने को भी कहा, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आखिरी फैसला नियमों के आधार पर ही होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के अलावा मौजूदा प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की बात भी कही, ताकि लाइन में खड़े आखिरी व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके.

वहीं, मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने मुख्यमंत्री को सुशासन का भरोसा दिलाते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री का संदेश साफ है, इसलिए वो स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

 

Advertisement
Advertisement