पंजाब में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने में तेजी से जुटी है. बुधवार को मशहूर कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. घुग्गी ने कहा, 'मैं पंजाब के हालातों को देखकर पॉलिटिक्स में आया हूं. नहीं तो राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं था.
इसके पहले गुरप्रीत ने खुद कहा था कि राजनीति में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन अगर लोग उन्हें देश की सेवा के लिए आगे आने को कहेंगे तो वह इस पर विचार करेंगे.
पिछले महीने ही दिया था संकेत
गणतंत्र दिवस पर एक कार्यक्रम में गुरप्रीत ने कहा था कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. देश में युवा वर्ग का बड़ा वोट बैंक है. उन्होंने कहा था, 'राजनीति मेरी दिलचस्पी नहीं है लेकिन जनता अगर मुझे वहां देखना चाहती है और आगे आने को कहेगी तो मैं इस बारे में सोचूंगा.'
बता दें कि इसके पहले कॉमेडियन भगवंत मान ने भी पंजाब में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ पंजाब में ही जीत मिली थी और उसके चार सांसदों में से एक भगवंत मान भी हैं.
संजय सिंह ने कहा- पार्टी के लिए बड़ी बात
पंजाब में विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी खुद को मजबूत करने में जुटी है. क्योंकि राज्य में उसको कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल से टक्कर लेनी है. AAP के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरप्रीत के पार्टी में शामिल होने की खबर पर कहा कि यह बहुत अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा, 'जो भी अच्छे लोग हैं वो पार्टी से जुड़ रहे हैं, लोगों का भरोसा आम आदमी पार्टी पर दिख रहा है, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.'