महिला कांग्रेस प्रमुख ने पंजाब में महिलाओं के खिलाफ अपराध पिछले छह साल में 40 फीसदी बढ़ने का दावा करते हुए प्रदेश के राज्यपाल को एक पत्र लिख कर फरीदकोट के श्रुति अपहरण मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की है.
पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. मालती थापर ने बताया, 'मैंने महिला कांग्रेस की ओर से राज्यपाल शिवराज पाटिल को पत्र लिख कर उनसे मांग की है कि फरीदकोट का श्रुति अपहरण मामला सीबीआई को सौंप दिया जाये क्योंकि इसमें राज्य की अकाली भाजपा सरकार प्रायोजित गुंडो का हाथ है.' थापर ने कहा कि उन्होंने पत्र में राज्यपाल से यह भी कहा है कि अपहरण के एक पखवाड़े से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि सरकार और इसका तंत्र असफल है.
राज्यपाल को भेजे पत्र में मालती ने यह भी कहा है, 'इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री की चुप्पी भी अपने आप में बहुत कुछ कह रही है. इसलिए यह जरूरी है कि लड़की की बरामदगी के लिए यह मामला सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए.' कांग्रेस नेता ने पत्र में यह भी कहा है, 'राज्य में पिछले छह साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध 40 फीसदी बढ़े हैं. पुलिस असफल हो रही है क्योंकि इन अपराधों में सत्तारूढ़ दल के लोग शामिल हैं. कानून व्यवस्था बदतर हो गई है, इसलिए इसमें भी आपको हस्तक्षेप करने की जरूरत है.'