कांग्रेस ने पंजाब में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष ढूंढ लिया है. पार्टी ने यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वारिंग) को पंजाब कांग्रेस प्रमुख (पीसीसी) नियुक्त किया है. पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी ने नवजोत सिद्धू से अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इसके अलावा भारत भूषण आशू को वर्किंग प्रेसिडेंट और प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब के लिए सीएलपी नेता नियुक्त किया है. इसके अलावा डॉ. राज कुमार को डिप्टी सीएलपी बनाया गया है. प्रताप सिंह बजवा राज्यसभा सांसद थे. अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह दोनों ही राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं.
कर्नाटक में 40 नए उपाध्यक्ष, 109 महासचिव नियुक्त
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कर्नाटक प्रदेश इकाई का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है. AICC ने 40 वरिष्ठ नेताओं को KPCC (कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी ) उपाध्यक्ष और 109 को महासचिव नियुक्त किया है. कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
जातियों के आधार पर कर्नाटक में की नियुक्ति
कांग्रेस ने नियुक्ति के दौरान जाति पर विचार करते समय पिछड़ा वर्ग से 53, अनुसूचित जाति से 25, अनुसूचित जनजाति से 4 लोगों को संगठन में जगह दी है. इस तरह सूची में 23 महिलाओं के अलावा अल्पसंख्यक वर्ग से 22, लिंगायत समुदाय से 19, रेड्डी लिंगायत समुदाय से 5, ओकालिगा से 16, यौन अल्पसंख्यक से 1 और 4 अन्य को शामिल किया गया है.