पंजाब में उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपने चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. कांग्रेस शासित पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा की. यहां जलालाबाद, दाखां, फगवाड़ा और मुकेरियां विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.
कांग्रेस ने फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से बलविंदर सिंह धालीवाल को उतारा है. यह सीट आरक्षित वर्ग के लिए है. वहीं मुकेरियां इलाके से इंदु बाला को टिकट दिया गया है. दाखां विधानसभा से संदीप सिंह संधू और जलालाबाद इलाके से रमिंदर अवला को टिकट दिया गया है.
इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए 10 बिंदुओं के मानक जारी किए थे. हरियाणाम में चुनाव 21 अक्टूबर को होना है.
Congress party declares the names of four candidates for the upcoming assembly by-elections in Punjab. pic.twitter.com/yKKtIo1EtC
— ANI (@ANI) September 23, 2019
पार्टी ने टिकट के लिए फॉर्म जमा करने करने की समय सीमा को 23 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दिया है. हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ट्वीट किया, "टिकट चाहने वालों व सदस्यता मुहिम के उत्साह को देखकर फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि को बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दिया गया है.
मानकों के अनुसार, जो खादी पहनते हों, शराब नहीं पीते हों, गांधीवादी जीवन पद्धति का पालने करते हों, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में विश्वास करते हों या जाति, धर्म या पंथ के आधार पर निजी या सार्वजनिक जीवन में भेदभाव नहीं करते हों, वे ही उम्मीदवार हो सकते हैं.
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए आवेदन फॉर्म के अनुसार, उम्मीदवारों को एक वचनपत्र पर हस्ताक्षर करना होगा कि वे किसी सार्वजनिक मंच पर पार्टी लाइन व नीतियों के खिलाफ नहीं जाएंगे.
राज्य के पूर्व पार्टी प्रमुख अशोक तंवर ने कहा कि खादी एक जीवन शैली है और हर कांग्रेस को गांधीवादी विचार का पालन करना चाहिए. कांग्रेस ने टिकट चाहने वालों के फॉर्म की जांच के लिए मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई वाली स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है.