scorecardresearch
 

पंजाब यात्रा के दूसरे दिन राहुल ने तख्त दमदमा साहिब में टेका मत्था

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फरीदकोट में उन दो सिख परिवारों से मुलाकात की थी जिनकी पिछले महीने पवित्र ग्रंथ के साथ बेअदबी की कथित घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई थी.

Advertisement
X

दो दिन की पंजाब यात्रा पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बठिंडा के पास तलवंडी साबो में शुक्रवार को गुरद्वारा तख्त दमदमा साहिब में मत्था टेका। तख्त श्री दरबार साहिब दमदमा साहिब सिखों के पांच तख्तों में से एक है और ये वही जगह है जहां सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह ने 1705 में धर्मग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पूरा संस्करण तैयार किया था.

राहुल ने कल फरीदकोट में उन दो सिख परिवारों से मुलाकात की थी जिनकी पिछले महीने पवित्र ग्रंथ के साथ बेअदबी की कथित घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई थी.

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष के भूकियांवाला में उस किसान के परिवार से भी मुलाकात करने की संभावना है जिसने हाल में खुदकुशी कर ली थी. वह भूकियांवाला से पैदल यात्रा करते हुए मल्लावाला गांव जाएंगे और ग्रामीणों से बातचीत करेंगे. पंजाब में धान की खरीद की प्रक्रिया जारी है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement