पंजाब विधानसभा चुनावों के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संगरूर में कम्युनिटी हॉल मीटिंग की. इस दौरान राहुल गांधी ने सांझा चूल्हा में लंगर किया और लोगों के साथ बैठकर भोजन किया.
राहुल गांधी ने यहां पर पार्टी उम्मीदवार विजय इंद्र सिंगला के साथ बैठकर खाना खाया. इस दौरान गांव के कई अन्य लोग भी सांझा चूल्हा लंगर में मौजूद थे.
Congress Vice President Rahul Gandhi at a 'Sanjha Chulha' (common kitchen) program in Sangrur (Punjab) #PunjabPolls pic.twitter.com/UhluGO1rhG
— ANI (@ANI_news) February 2, 2017
'मोदी सरकार सिर्फ मेरा-मेरा कर रही है'
यहां पर केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार की एक ही रट है मेरा-मेरा जबकि उन्हें तेरा-तेरा के लिए काम करना चाहिए.
ड्रग्स से दिलाएंगे पूरी तरह मुक्ति: राहुल
राहुल गांधी ने पंजाब में ड्रग्स की समस्या के लिए बादल सरकार को जिम्मेदार ठहराया. राहुल ने कहा कि ड्रग्स ने पंजाब में बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी तबाह कर दी. अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो सबसे पहले इसी समस्या को खत्म करेंगे. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और पंजाब में विकास को पटरी पर लाना प्राथमिकता में है.