पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार अपने चुनावी वादे पूरे ना कर पाने की चलते मुश्किलों में घिरती जा रही है. अब महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना का वादा पूरा ना करने को लेकर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता आप सरकार के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं को रोकने के लिए इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. पुलिस महिलाओं को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हैं.
इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और प्रदर्शन को खत्म करा दिया है. ये प्रदर्शन कांग्रेस की महिला प्रधान गुरशरण कौर रंधावा के नेतृत्व में किया जा रहा है.
बजट सत्र की शुरुआत
आपको बता दें पंजाब विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 24 मार्च को होगी. उम्मीद है कि 2025-26 के लिए राज्य का बजट 26 मार्च को पेश किया जाएगा और बजट अनुमानों पर चर्चा 27 मार्च को होगी.
'किसानों के साथ किया विश्वासघात'
कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा कि बजट सत्र में कई मुद्दे उठाए जाएंगे जैसे बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ता कर्ज और महिलाओं को मासिक 1,000 रुपये देने के आप के चुनावी वादे को पूरा न करना. उन्होंने भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाया कि उसने चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के बाद लौट रहे किसानों को हिरासत में लेकर उनके साथ कथित तौर पर विश्वासघात किया है.