1 अप्रैल यानी मूर्ख दिवस पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटे 15-15 लाख रुपये के चेक
मूर्ख दिवस पर आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर की आम जनता को 15-15 लाख रुपये के नकली चेक बांटे. इस चेक पर साइन फेकू के थे और बैंक के नाम की जगह मोदी स्टेट बैंक और नाम की जगह पर इंडियन इनोसेंट पीपल लिखा हुआ था.
X
- गुरुदासपुर,
- 01 अप्रैल 2015,
- (अपडेटेड 01 अप्रैल 2015, 8:39 PM IST)
मूर्ख दिवस पर आज
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर की आम जनता को 15-15 लाख रुपये के नकली चेक बांटे. इस चेक पर साइन फेकू के थे और बैंक के नाम की जगह मोदी स्टेट बैंक और नाम की जगह पर इंडियन इनोसेंट पीपल लिखा हुआ था.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनावों के समय मोदी ने काला धन देश में वापस लाने और देश की गरीब जनता को 15-15 लाख रुपये देने की बात की थी जो झूठ निकली, इसलिए आज मूर्ख दिवस पर चेक बांट कर ये आम लोगों को बता रहे हैं कि ऐसी सरकार के पीछे न लगें यह झूठी सरकार है.
इस सरकार ने झूठ बोल कर सत्ता प्राप्त की है और आम जनता को बेवकूफ बनाया है. देश की भोली भाली जनता इनकी बातों में फंस गई इस सरकार ने अब तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.