scorecardresearch
 

पंजाब: मॉल में टोकन के आधार पर होगी एंट्री, मोबाइल में कोविड-19 ऐप जरूरी

पंजाब सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक पंजाब में शॉपिंग मॉल्स में टोकन के आधार पर प्रवेश मिलेगा और ग्राहकों को एक दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी रखनी होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

  • मॉल में कपड़ों की दुकानों में ट्रायल रूम बंद रहेंगे
  • मॉल में टोकन के आधार पर लोगों को मिलेगी एंट्री

कोरोना वायरस के संकट के बीच देश अब अनलॉक-1 की तरफ कदम बढ़ा चुका है. देश में आठ जून से कुछ और गतिविधियों को मंजूरी मिलने जा रही है. वहीं पंजाब में शर्तों के साथ अनलॉक-1 के तहत कुछ गतिविधियों को मंजूरी दी गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पंजाब सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक पंजाब में शॉपिंग मॉल्स में टोकन के आधार पर प्रवेश मिलेगा और ग्राहकों को एक दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी रखनी होगी. मॉल्स में प्रवेश करने वालों को अपने मोबाइल फोन में पंजाब सरकार के कोविड-19 कोवा ऐप को डाउनलोड करना जरूरी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

हर मॉल की कुल क्षमता के सिर्फ 50 फीसदी ग्राहकों को ही प्रवेश करने की इजाजत होगी. हालांकि मॉल में बने होटल-रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाने-पीने पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी. सिर्फ खाना पैक करवाकर घर ले जा सकते हैं. इसके अलावा शॉपिंग मॉल्स में लिफ्ट केवल शारीरिक रूप से अक्षम लोगों और मेडिकल इमरजेंसी में ही चलेंगे. आम लोगों के लिए लिफ्ट बंद रहेंगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

चंडीगढ़, मोहाली और पंजाब के सभी मॉल में कपड़ों की दुकानों में ट्रायल रूम बंद रहेंगे. वहीं होटल में ठहरने वाले लोगों को सिर्फ उनके कमरे में ही खाना मिलेगा. रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी. होटल में ठहरने वाले लोग सुबह पांच बजे से रात के नौ बजे के बीच ही बाहर निकल सकेंगे. होटल में ठहरने के लिए ट्रेन या हवाई टिकट होना लाजमी है.

इसके अलावा पंजाब में प्राइवेट और सार्वजनिक वाहन सुबह पांच बजे से रात के नौ बजे के बीच ही चलेंगे. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को चंडीगढ़ लाने वाली बसों में सिर्फ 50 फीसदी सवारियां बैठाने की इजाजत होंगी.

Advertisement
Advertisement