चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का प्रस्ताव पंजाब और हरियाणा सरकार को भेजा है. इस वीकेंड कर्फ्यू के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक ट्राइसिटी यानी चंडीगढ़-मोहाली-पंचकूला में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया गया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
हालांकि पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन के इस प्रस्ताव को लागू करने से इनकार कर दिया है और कहा है कि सिर्फ रविवार को ही कर्फ्यू लगाया जा सकता है और पंजाब में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन लागू है. हरियाणा सरकार की तरफ से अभी चंडीगढ़ प्रशासन के इस प्रस्ताव पर कोई भी जवाब नहीं भेजा गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हजार के पार-
चंडीगढ़ में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा या नहीं इसे लेकर अंतिम फैसला बुधवार को चंडीगढ़ के प्रशासक की सीनियर अधिकारियों के साथ होने वाली वॉर रूम मीटिंग के बाद लिया जाएगा. लेकिन चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली और हरियाणा के पंचकूला का प्रशासन अगर इस वीकेंड कर्फ्यू में शामिल नहीं होते हैं तो ये वीकेंड कर्फ्यू इतना कारगर साबित नहीं होगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा और पंजाब में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26858 पहुंच गई है. सोमवार तक हरियाणा में 6277 कोरोना के एक्टिव केस थे.