फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं. कोरोना संक्रमित महान धावक मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सीनियर डॉक्टर 91 साल के महान एथलीट मिल्खा सिंह के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक मिल्खा सिंह का कोरोना टेस्ट हुआ था. चंद रोज पहले ही हुए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तब से वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में थे. सोमवार को मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ गई. उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वे अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. परिवार के सदस्य के मुताबिक मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल भी गिर गया था.
मिल्खा सिंह के परिवार के सदस्य के मुताबिक उनको लूज मोशन की भी समस्या हो रही थी. मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उनको मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है. समाचार एजेंसी के मुताबिक मिल्खा सिंह के बेटे जीव ने बताया कि वे काफी कमजोरी महसूस कर रहे थे और खाना भी नहीं खा रहे थे. इसी वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जीव ने बताया कि वे (मिल्खा सिंह) बहुत मजबूत इंसान हैं और हमेशा ही सकारात्मक सोच रखते हैं. वे जल्द ही ठीक होकर लौटेंगे. गौरतलब है कि मिल्खा सिंह के परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. सभी सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी. मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.