पंजाब के सीमांत जिलों के लिए ‘विशेष दर्जा’ की मांग पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से मुलाकात करने की योजना बना रहे पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि यहां हर तरफ सरकार प्रायोजित लूटखसोट का धंधा फल फूल रहा है और और बदतर कानून व्यवस्था है.
नवाशहर जाने के दौरान जालंधर में रूके पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘पंजाब में कानून व्यवस्था बदतर है. हर तरफ लूट खसोट हो रही है. सत्तारूढ गठबंधन का हर नेता छोटी या बडी लूट में आकंठ डूबा हुआ है. इसलिए यहां परिस्थिति ऐसी नहीं है कि प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिल सके, क्योंकि मौजूदा माहौल में उद्योग धंधे यहां स्थापित नहीं होंगे.’
बाजवा ने कहा, ‘पंजाब के जो हालात हैं, उसमें कोई भी उद्योगपति यहां आने को राजी नहीं है. यहां कोई उद्योग नीति नहीं है बल्कि यह कहें कि राज्य सरकार के पास कोई नीति ही नहीं है.’
गौरतलब है कि बाजवा ने कल राज्य के सीमांत जिलों के विकास के लिए उन्हें विशेष दर्जा दिये जाने की मांग की थी. इसके बाद आज उनसे यह पूछा गया था कि प्रदेश के विकास लिए आप इसे विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करनी चाहिए, क्योंकि केंद्र में आपके पार्टी की सरकार है. बाजवा ने कहा, ‘सरकार की वर्तमान नीतियां राज्य से उद्योग धंधों को यहां से पलायन के लिए मजबूर कर रही हैं क्योंकि गठबंधन सरकार की कोई कृषि एवं उद्योग नीति नहीं है. इसके अलावा यहां उद्योगों के पलायन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अगुवाई वाली राजग सरकार की नीतियां भी जिम्मेदार है.’