पंजाब में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से कुल 331 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,100 हो गई है. पंजाब में कोरोना वायरस से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 112 से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
पंजाब में कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जा रही है. पंजाब उन राज्यों में से एक है, जहां लॉकडाउन का पालन बेहद सख्ती से हो रहा है. पंजाब ने शनिवार को कोरोना टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. अब तक 20,000 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट हो चुका है. पंजाब में और टेस्टिंग के लिए लैब स्थापित किए जा रहे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक दिन में 6,000 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा है. मेडिकल और हेल्थ विभाग के सहयोग से 1500 टेस्टिंग हर दिन की जा रही है. लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे लोग जब वापस आएंगे तो आंकड़े और बढ़ सकते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
चंडीगढ़ में ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें
चंडीगढ़ में लॉकडाउन के मद्देनजर इंटरनल सेक्टर बाजार सोमवार से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. दुकानें ऑड-ईवन बेसिस पर खोली जाएंगी. लोग बिना पास के भी निजी वाहनों से यात्रा कर सकेंगे. हालांकि सभी बार, रेस्तरां, मिठाई और खाने की दुकानें बंद रहेंगी. केवल जरूरी काम के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत मिलेगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में 1306 लोगों की कोरोना से मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई है. कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 28,070 है, वहीं अब तक 10,887 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 1306 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें