पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को फ्रेंड्स कॉलोनी में फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल हो गया. यहां एक सनकी आशिक ने 22 साल की लड़की पर कई राउंड फायरिंग की. इसमें गोली लगने से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.
काफी दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था
गौरतलब है कि फ्रेंड्स कॉलोनी में काफी दिनों से लड़की को एक युवक परेशान कर रहा था. बताया जा रहा है कि वो लड़की पर प्यार करने के लिए दबाव बना रहा था. हालांकि, वो इसका विरोध कर रही थी. इसी गुस्से में शुक्रवार को सनकी आशिक ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
खून से लथपथ होकर गिर गई लड़की
उसने लड़की के घर के सामने उसको निशाना बनाकर गोलियां चलाईं. गोली लगने से वो खून से लथपथ होकर गिर गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.
सिरफिरे आशिक की तलाश में जुटी पुलिस
आनन-फानन लोगों ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले सिरफिरे आशिक की पुलिस तलाश और मामले की जांच कर रही है.