पंजाब के फाजिल्का जिले में एक दलित महिला के साथ अत्याचार का ऐसा मामला सामना आया है, जो दिल दहला देने वाला है. यहां दलित महिला को निर्वस्त्र करके पेड़ से बांधा गया और बेरहमी की गई. महिला का पति पंजाब में होमगार्ड है.
पढ़ें: दलित लड़की से रेप, फोटो भी लिए
45 साल की महिला को पहले तो आरोपी शख्स घर से जबरन उठाकर अपने घर ले गया, फिर घर के आंगन में पेड़ से बांधकर उसके साथ बेरहमी की गई. इस घटना को बदला लेने की नीयत से अंजाम दिया गया. सबसे बड़ी बात यह भी है कि मामला पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के इलाके की है. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि देशभर में महिलाओं पर लगातार अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले पंजाब के ही तरनतारन में पुलिस ने एक महिला की सरेआम पिटाई की थी.